Monday, May 11, 2009
देते है क्यों यह दर्द बस हमी को hindi sms
क्या समझेंगे वोह इन आँखों कि नमी को ।
लाखो दीवाने हो जिस चाँद के ।
वोह क्या महसूस करेगा एक तारे कि कमी को ।
उसको मिलने का मन बहुत कर रहा है miss u sms
मन को समझाया तोह दिल तड़प रहा है ।
दिल को बताया तोह आंखे रोह पड़ी ।
उन्हें चुप कराया तोह साँसे बोल पड़ी I MISS U ।
आशिक आँखों कि बात समझ लेते है hindi sms
वोह ख्वाबो में आयें तो मुलाकात समझ लेते है ।
रोता है आसमान अपनी ज़मीं के लिए ।
लोग पागल है उससे बरसात समझ लेते है ।
एक अदा आपकी दिल चुराने कि love sms
एक अदा आपकी दिल में बस जाने कि ।
एक चेहरा आपका चाँद सा ।
एक जिद हमारी चाँद पाने कि ।
बात दिन कि नही अब रात से डर लगता है hindi sms
घर है कच्चा मेरा बरसात से डर लगता है ।
तेरे तोहफे ने तो बस खून के आंसू ही दिए ।
जिन्दगी अब तेरी सौगात से डर लगता है ।
सोचा है आज फ़िर उनकी यादो को love sms
याद करके उनकी आँखों को चहरे को इस दिल को बहलाया जाए ।
रहेंगे होश में तो यह जमाना हमे उन्हें याद करने नही देगा ।
सो मदहोश होने के लिए आज फ़िर इक जाम उठाया जाए ।
ना जाने तुम पे इतना यकीन क्यों है hindi sms
तेरा ख्याल भी इतना हसीन क्यों है ।
सुना है कि प्यार का दर्द मीठा होता है ।
तो आंख से निकला आंसू नमकीन क्यों है ।
फलक के तीर का क्या निशाना था hindi sms
इधर मेरा घर उधर उसका आशियाना था ।
पुहुँच रही थी किनारे पे कश्ती -ऐ -उम्मीद ।
उसी वक़्त इस तूफ़ान को भी यहाँ आना था ।
कठिन है राह गुज़र थोड़े दूर साथ चलो hindi sms
बहुत बड़ा है सफर थोड़े दूर साथ चालो ।
तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है ।
में जानता हूँ मगर थोड़े दूर साथ चलो ।
वो यारों कि महफिल वो मुस्कुराते पल hindi sms
दिल से जुदा है अपना बीता हुआ कल ।
कभी गुज़रती थी जिन्दगी वक्त साथ में बिताने में ।
आज वक्त गुज़र जाता है उन यादों को जुटाने में ।
हर नज़र को एक नज़र कि तलाश है love sms
हर दिल में छुपा एक एहसास है ।
आप से प्यार युही नही क्या हमने ।
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है ।
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेत लो love sms
जितना आप समेत पाये उतना आप हमें चाहते है ।
और जितना ना समेत पाए उतना हम आप को चाहते है ।
मत पुछो ये मुझसे के कब याद आते हो hindi sms
जब जब साँसे चलती हैं बहुत याद आते हो ।
नींद में पलकें होती हैं जब भी भारी ।
बनके ख्वाब बार बार नज़र आते हो ।
सवेरा क्या हुआ सितारों को भूल गए missing sms
सूरज क्या आया चाँद को भूल गए ।
कुछ पल क्या गुज़रे हमारे बिना ।
आप तो हमे ही भूल गए ।
चाहत में किसी का इमितिहन ना लेना love sms
जो निभा ना सको वो वादा ना देना ।
जिसे तुम बिन जीने कि आदत ही ना हो ।
उसे कभी जीने कि दुआ ना देना ।
Sunday, May 10, 2009
अपने हाथो से यूँ चेहरे को छुपाते क्यों हो hindi sms
मुझ से शरमाते हो तो सामने आते क्यों हो ।
तुम कभी मेरे तरह कर भी लो इकरार -ऐ -वफ़ा ।
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यों हो ।
अब के सावन में पानी बरसा बहुत sad sms
पानी कि हर बूँद में वोह आए याद बहुत ।
इस सुहाने मौसम में साथ नही था कोई ।
बादलों के साथ इन आंखों से पानी बहा बहुत ।
सावन कि पहली बौछार में भीगना love sms
प्यार हुआ है जब से जीना अच्छा लगता है ।
अब के सावन कुछ ऐसा बरस जाए कि भीगे यह सारी दुनिया ।
उनके प्यार में हर पल भीगना अच्छा लगता है ।
हर रोज़ मेरी रहा से वो गुज़रते थे love sms
मेरी निगाहें उन पर ही टिक जाती थी ।
कुछ चाह कर भी में कह नही पता था ।
जब कातिल नज़रे मेरे पर टिक जाती थी ।
कभी हसती है तो कभी रुलाती है sms hi sms
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है ।
हस्ते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है ।
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है ।
अगर हो वक़्त तो मुलाकात दीजिये miss you sms
दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिये ।
यूँ तो मुश्किल है हमसे दूर रहना ।
पर एक लम्हा मिल जाए तो हम को याद कीजिये ।
मौत के बाद याद आ रहा है कोई hindi sad sms
मेरी कब्र से मिटटी उठा रहा है कोई ।
ऐ खुदा दो पल कि जिन्दगी और देदे ।
मेरी कब्र से उदास जा रहा है कोई ।
Saturday, May 9, 2009
तुम्हें में भूल जाऊं गा मगर sad sms
हमेशा मुस्कुराऊँ गा मग्गेर वादा नही करता ।
तुम्हारी हर निशानी को में दरिया बुर्द कर दूँ गा ।
तुम्हारे ख़त जला दूँ गा मगर वादा नही करता ।
बचपन का ज़माना होता था best hindi sms
खुशियो का खजाना होता था ।
चाहत चाँद को पाने कि ।
दिल तितली का दीवाना होता था ।
रोने कि वजा ना होती थी ।
हंसने का बहाना होता था ।
कभी किताबों में फूल रखना love sms
कभी दरख्तों पे नाम लिखना ।
हमें भी है याद आज तक वोह ।
नज़र से हर्फ़ -ऐ -सलाम लिखना ।
हर कदम में तेरी ही आहट सुनाई देती है love sms
क्या करू कि दर्द अब तेरी जुदाई देती है ।
नींद भर सोये हुए अरसा हुआ मुझको ।
के रात भर ख्वाबो में अब तू ही दिखाई देती है ।
हर खुशी है लोगों के दामन में hindi sms
पर एक हँसी के लिए वक़्त नही ।
दिन रात दौड़ती दुनिया में ।
जिन्दगी के लिए ही वक़्त नही ।
Friday, May 8, 2009
दोस्ती दिल से होती है hindi sms
ज़रूरी नही के मुलाक़ात हो ।
ये तो एक एहसास होता है ।
ज़रूरी नही के बात हो ।
ये तो एक पल में बन जाती है ।
ज़रूरी तो नही उम्र भर का साथ हो ।
जिन्दगी जीने के तराने बहुत है hindi sms
वक़्त बिताने के बहाने बहुत है ।
ये तो वक़्त बीतने पर पता चलता है ।
क्यूंकि आजकल अपनों के बीच बेगाने बहुत है ।
कुछ देर ही सही रुक के हम से बात कर जाते love sms
जाते जाते हम को सलाम कर जाते ।
कुछ लफ्ज़ लिख देते हमें खुश करने कि खातिर ।
सुबह सुबह हमारे दिन को यादगार कर जाते ।
Thursday, May 7, 2009
दोस्ती इन्सान कि ज़रूरत है dosti sms
दिलों पे दोस्ती कि हुकुमत है ।
आप के प्यार कि वजह से जिंदा हैं ।
वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है ।
कंजूस दुकानदार से : यार ज़रा toothbrush देना sms jokes
दुकानदार : 1 बाल टूटा तो नया क्यो ले रहे हो ।
कंजूस : जो टूटा है वोह आखरी था ।
यूँ दूर रहकर दूरियों को बढाया नही करते love sms
अपने दीवानों को सताया नही करते ।
हर वक़्त बस जिसे तुम्हारा ख्याल हो ।
उसे अपनी आवाज़ के लिए तडपाया नही करते ।
हर बार दिल से यह पैगाम आए love sms
जुबान खोलू तो तेरा ही नाम आए ।
तुम हे क्यों भाए दिल को क्या मालूम ।
जब नजरू के सामने हसीन तमाम आए ।
तेरी सभी बातें बार बार याद करना अच्छा लगता है hindi sms
तुम्हें ख़ुद में महसूस करना अच्छा लगता है ।
दुआ है बस यही के खुदा आपको हमसे जुदा ना करे ।
क्योंकि तेरा साँसों के नज़दीक रहना अच्छा लगता है ।
करेंगे तुमसे वफ़ा हम हर घड़ी hindi sms
कभी शिकायत का मौका ना देंगे तुम्हें ।
हस्ते हस्ते गुजारेंगे जिन्दगी का हर लम्हा ।
कभी रूठने का मौका ना देंगे तुम्हें ।
आपको लगता है के हमने आपको भुला रखा है love sms
आप नही जानते दिल में कही छुपा रखा है ।
देख ना ले इन आंखों में आपको कोई ।
इसलिए पलकों को भी झुका रखा है ।
हर पल ने कहा एक पल से hindi sms
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ ।
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो ।
कि हर पल तुम ही याद आओ ।
रोने का मतलब गम नही होता hindi sms
दूरियों से प्यार कम नही होता ।
रिश्ते में हो जो सागर सी गहराई ।
तो मौत के बाद भी रिश्ता ख़त्म नही होता ।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको दिखाई ना गई hindi sms
चोट दिल पे थी इसलिए दिखाई ना गई ।
चाहते नही थे उनसे दूर होना पर ।
दूरियां इतनी थी कि मिटाई ना गई ।
दिल से रोये मगर होठो से मुस्कुरा बेठे hindi sms
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे ।
वो हमे एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का ।
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बेठे ।
तुम्हारी यादों को रोक पाना है मुश्किल hindi sms
रोते हुए दिल को मनाना है मुश्किल ।
ये दिल आपको कितना याद करता है ।
एक sms में लिख पाना है मुश्किल ।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा hindi sms
राते कटती हैं लेलेकर नाम तेरा ।
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पले ।
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा ।
बात ऐसी हो के जज्बात कम ना हो hindi sms
ख़यालात ऐसे हो के कभी गम ना हो ।
दिल के कोने में इतनी जगह रखना के ।
खाली खाली सा लगे जब हम ना हो ।
हसरतों से हम आपकी रह सजा देंगे hindi sms
सपनो कि दौलत हम आप पर लुटा देंगे ।
कोई फूल नहीं आज दामन में लेकिन ।
आपके आने पर हम पलके बिछा देंगे ।
कोई है जो दुआ करता है hindi sms
अपनों में मुझे भी गिना करता है ।
बहुत खुशनसीब समझते है ख़ुद को हम ।
दूर रह के भी कोई याद किया करता है ।
दिल दिल से जुदा नही होते hindi sms
युही किसी पर फ़िदा नही होते ।
प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है ।
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नही होते ।
जिन्दगी में कभी प्यार मत करना hindi sms
हो गया तो इंकार मत करना ।
निभा सको तो चलना उसी राह पर ।
वरना किसी कि जिन्दगी बर्बाद मत करना ।
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक hindi sms
हसाएंगे तुमको खुशी से गम तक ।
एय यार कभी हमसे नाराज़ ना होना ।
साथ रहना हमारे आखरी दम तक ।
तमन्ना है कि उनको नजदीक से देखें hindi sms
नजदीक हो तो नज़र उठाई नही जाती ।
ये इश्क कि आग ही ऐसी है ।
लग जाती है लगायी नही जाती ।
सिर्फ़ चाहने से कुछ होता नहीं हासिल hindi sms
क़यामत तो अंदाज़ -ऐ -बयान में होती है ।
इश्क में जब वार करती हैं आँखें ।
तब तलवारें भी अक्सर मय्याँ में होती है ।
में जनता हूँ के ये ख्वाब झूटे हैं hindi sms
और ये खुशिया अधूरी हैं ।
मगर जिन्दा रहने के लिए मेरे दोस्त ।
कुछ गलत्फैमियाँ जरूरी हैं ।
ये बात सच्च है के खुदा ने इन्सान बनाया hindi sms
पर ये इन्सान उसकी एहमियत समझ नही पाया ।
बनके हेवान उसने एक दुसरे को जिन्दा जलाया ।
ख़ुद सब देख हस्ता रहा और खुदा को रुलाया ।
कशिश होनी चाहिए याद करने कि hindi sms
लम्हे तो अपने आप मिल जाते हैं ।
वक़्त होना चाहिए साथ गुजरने के लिए ।
बहाने तो अपने आप बन जाते हैं ।
डरता हूँ कहीं में पागल ना बन जाऊँ hindi sms
तीखी नज़र और सुंदर रूप का कायल ना बन जाऊँ ।
अब बस भी कर जालिम कुछ तो रहम खा मुझ पर ।
चली जा मेरी नजरो से दूर कहीं में शायर ना बन जाऊँ ।
Wednesday, May 6, 2009
उनकी जुल्फों के तले हम ज़माना भुला देते हैं hindi sms
वो एक नज़र से कितने अरमान जगा देते हैं ।
इश्क तो उनको भी है हम ये जानते है ।
फिर भी ना कह कर क्यों वो इस दिल को सज़ा देते हैं ।
जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार क्या करते थे hindi sms
याद उन्हें दिन रात क्या करते थे ।
अब उन रहो से गुज़रा नही जाता ।
जहा बैठ कर उनका इंतज़ार क्या करते थे ।
किसीको अपना बनाने में देर लगती है hindi sms
एक वादा निभाने में देर लगती है ।
प्यार तो पल भर में हो जाता है ।
मगर उन्हें भुलाने में उमर लगती है ।
कसूर ना उनका है ना मेरा hindi sms
हम दोनों ही रिश्तों कि रस्में निभाते रहे ।
वोह दोस्ती का एहसास जताते रहे ।
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे ।
Tuesday, May 5, 2009
में अक्सर अब सब से कतराने लगा हूँ hindi sms
ख़ुद को अब ख़ुद से छुपाने लगा हूँ ।
कोई मुझ से अगर मेरे दिल का हाल पूछे तो ।
ख़बर उसे कुछ और ही सुनाने लगा हूँ ।
कल रात हमारे आँगन में चाँद उतरा hindi sms
पर सितारों को गवारा ना था ।
हम तो सितारों से भी बगावत कर लेते ।
पर क्या करते वो चाँद ही हमारा ना था ।
सारी उमर आंखों में इक सपना याद रहा hindi sms
सदियाँ बीत गई जिसमे वोह लम्हा याद रहा ।
ना जाने क्या बात थी उनमे ।
सारी महफिल भूल गए बस वो ही एक चेहरा याद रहा ।
जिन्दगी बहुत कुछ सिखाती है hindi sms
कभी हसती है तो कभी रुलाती है ।
ख़ुद से ज़्यादा किसी पे भरोसा मत करना ।
अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है ।
कांच को चाहत थी पत्थर पाने कि hindi sms
एक पल में फ़िर टूटकर बिखर जाने कि ।
चाहत बस इतनी थी उस दीवाने कि ।
अपने टुकडों में तस्वीर उसकी सजाने कि ।
इस कद्र हम यार को मानाने निकले hindi sms
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले ।
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाह ।
उसके होटों से वक़्त ना होने के बहाने निकले ।
आप तो मंजिल को मुश्किल समझते हैं hindi sms
हम आप को मंजिल समझते हैं ।
बड़ा फर्क है आप के और हमारे नज़र्ये में ।
आप हमें सपना और हम आप को अपना समझते हैं ।
हम को प्यार इतना दो के हद ना रहे hindi sms
मगर ऐतबार भी इतना करना के शक ना रहे ।
वफ़ा इतनी करना के बेवफाई ना हो ।
और दुआ बस इतनी करना के कभी जुदाई ना हो ।
तुम्हारे बिन नही रहना मुझे तुमसे मुहब्बत है love sms
है तुमसे बस येही कहना मुझे तुमसे मुहब्बत है ।
ज़बान तो कह नही सकती तुम्हें एहसास तो होगा ।
मेरी आंखों को पढ़ लेना मुझे तुमसे मुहब्बत है ।
आंखों को इंतजार कि आदत सी हो गई hindi sms
यूँ हे ख्याल -ऐ -यार कि आदत सी हो गई ।
और दूसरा कोई मिली भी तो दिल दिल मानता हे नही ।
हमको तेरे प्यार कि आदत सी हो गई ।
हकीक़तों के करीब आने के बाद hindi sms
समझे मोहब्बत को दिल लगाने के बाद ।
मुझे अपना नही है दुख़ उसका है ।
के कौन चाहे गा इतना उसे मेरे जाने के बाद ।
कहते हैं हर बात किसी को कही नही जाती hindi sms
अपनों को भी बताई नही जाती ।
पर दोस्त तो दिल का आइना होता है ।
और आइने से सूरत छुपायी नही जाती ।
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर dosti sms
बातें रह जाती है कहानी बनकर ।
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे ।
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर ।
दोस्त का प्यार किसी दुआ से कम नही होता dosti sms
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नही होता ।
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता ।
Monday, May 4, 2009
दुनिया के 5 सबसे बड़े सच
१. आप अपने सारे दांतों को जुबान से नही छू सकते
-
......... दूसरा सच .........
२. पहले सच को पढ़ने के बाद सारे ऐसा करने की कोशिश करते है
-
-
-
.....तीसरा सच .........
३. पहला सच झूठ है
-
-
-
......चौथा सच .........
४. आप अब हंस रहे है क्योकि आप बेवकूफ बन गए है
-
-
-
.......... पांचवा सच ................
५. अब आप इस स्क्रैप को forword करेंगे क्योकि आप अकेले बेवकूफ नही बनना चाहते है
पति अपनी पत्नी का जनाज़ा ले जा रहा था sms jokes
जनाजे के आगे एक कुत्ता और पीछे आदमियों की लम्बी लाइन थी ।
एक आदमी आकर पुछता है :भाई साहब ये सब कैसे हुआ ।
पति : इस कुत्ते ने काट लिया था ।
आदमी : ये कुत्ता एक दिन के लिए उधार मैं दे दो ।
पति : पीछे लाइन मैं लगो ।
माँ इस बार हम सारे पटाखे इस दुकान sms jokes
माँ : लेकिन बेटा ये तो girls hostel है ।
बच्चा : पापा तो कहते हैं के सारी फूल -झडियाँ यही रहती हैं ।
दादा -बेटा अंदर से मेरे दांत ले आ sms jokes
पोता -पर दादा जी अभी रोटी तो बनी नही ।
दादा - ओ नही बेटा रोटी नही खानी सामने वाली आंटी को smile देनी है ।
मेरी गली से वो जब भी गुजरता होगा hindi sms
मोड़ पे जाके कुछ देर ठहरता होगा ।
भूल जाना मुझको इतना आसान तो न होगा ।
दिल मैं कुछटूट के तो बिखरता होगा ।
Friday, May 1, 2009
आतिश -ऐ -इश्क में जल जाओं तुझे इस से क्या hindi sms
मौसम कि तरह बदल जाओं तुझे इस से क्या ।
चोट लगे या ज़ख्म लगे या अहसास -ऐ -गम में इतना तद्पू ।
में गिर जाओं या संभाल जाओं तुझे इस से क्या ।
खवाब में आ कर वो मेरी नींद उडाती थी बहुत hindi sms
हर घड़ी वो देख कर मुस्कुराती थी बहुत ।
छोड़ ही देना पड़ा घबरा कर उस के शहर को ।
याद उसकी रात दिन मुझ को रुलाती थी बहुत ।
तुझे भूल के भी ना भुला सकूं hindi sms
तुझे चाह के भी ना प् सकूं ।
मेरी हसरतों को शुमार कर ।
मेरी चाहतों का सिला ना दे ।
मेरे सबर का ना ले इम्तेहान hindi sms
मेरी खामोशी को सदा ना दे ।
जो तेरे बगेर ना जी सके ।
उसे जीने कि तो दुआ ना दे ।
कोई मौसम भी हम को रास नहीं hindi sms
वोह नहीं है तो कुछ भी पास नहीं ।
एक मुद्दत से दिल के पास है वोह ।
एक मुद्दत से दिल उदास नहीं ।
दिल में अब दर्द -ऐ -मोहब्बत के सिवा hindi sms
जिन्दगी मेरी इबादत के सिवा कुछ भी नहीं ।
में तेरी बात बारगाह -ऐ -नाज़ में क्या पेश करूँ ।
मेरी झोली में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं ।
वीरान थी यह जिंदगी तेरे आने से पहले love sms
खुशियों के सपने मुझे दिखाने लगा है तू ।
हर पल मुझे होता है बस तेरा ही एहसास ।
इस कदर मेरी साँसों में समाने लगा है तू ।
प्यार का मीठा एहसास दिलाने लगा है तू hindi sms
अब तो मुझ से मुझी को चुराने लगा है तू ।
तेरी चाहतो का छाया है सरूर इस कदर ।
हर पल हर जगह नज़र आने लगा है तू ।
किसी कि आँख से सपने चुरा कर कुछ नही मिलता hindi sms
मंदिरों से चिरागों को बुझा कर कुछ नही मिलता ।
कोई एक आध सपना हो तो फिर अच्छा भी लगता है ।
हजारों ख्वाब आँखों में सजा कर कुछ नही मिलता ।
प्यार को छोड़ कर तुम और कोई बात करो hindi sms
अब मुझे प्यार कि हर बात से डर लगता है ।
मेरी खातिर ना वो बदनाम कहें हो जाएं ।
इस लिए उन् कि मुलाक़ात से डर लगता है ।
बात दिन कि नही अब रात से डर लगता है hindi sms
घर है कच्चा मेरा बरसात से डर लगता है ।
तेरे तोहफे ने तो बस खून के आंसू ही दिए ।
जिन्दगी अब तेरी सौघात से डर लगता है ।
प्यार कि आग में ज़ंजीर पिघल सकती है hindi sms
चाहने वालों कि तकदीर बदल सकती है ।
हूँ बेबस ये बताने के लिए मत आना ।
मुझसे मिलने कि अगर तुमको नही चाहत कोई ।
अब अगर आओ तो जाने के लिए मत आना hindi sms
सिर्फ़ अहसान जताने के लिए मत आना ।
मैंने पलकों पे तमन्नाएं सजा रखी हैं ।
दिल पर उम्मीद कि 100 रस्में जला रखी हैं ।
तेरी आवाज़ के सहर से ना निकाल पाना hindi sms
तुझ को देखना और बे -खुदी से देखते जाना ।
बहुत चाह इन गुज़रे हुए लम्हों को ना सोचूँ ।
ना तेरी याद में रह के तेरे साथ को सोचूँ ।
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तडपता है hindi sms
वोह तेरा पास ना होना बहुत मुझ को रुलाता है ।
वोह मेरा तेरी आंखों के समंदर में उत्तर जाना ।
और तेरी मुस्कराहट के भंवर में डूबते जाना ।
आवाज़ में रूकावट थी आंखों में नमी थी hindi sms
और कह रहा था के में ने सब कुछ भुला दिया
जाने क्या उस को लोगों से थी शिकायतें ।
तनहाइयों के देश में ख़ुद को बसा दिया ।
सब से छुपा कर दर्द जो वोह मुस्कुरा दिया hindi sms
उस कि हँसी ने तो आज मुझे रुला दिया ।
लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द क धुंआ ।
चेहरा बता रहा था के कुछ गँवा दिया ।
किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहुत hindi sms
मगर उस दिन बहुत देर हो जाए गी ।
तुम मिलना चाहो गी मगेर मुझ को देख ना पाओ गी ।
तुम ढूँढो गी मुझे मगेर देख ना पाओ गी ।
तुम तदपो गी मेरी याद में और आंसू बहाओ गी ।
मुझे देखे बिना इक पल भी ना रह पाओ गी ।
प्यार सब मिलता जिन्हें रंजिश नहीं कोई कभी hindi sms
क्या कभी ऐसे दिलों में ग़म नहीं होते ।
याद तो करते हैं उनको हम सदा ही रात दिन ।
ख्वाब में उनके कभी क्या हम नहीं होते ।
Thursday, April 30, 2009
बातों से भी यह ग़म क्यों कम नहीं होते hindi sms
आंसुओं से दिल के कोने नम नहीं होते ।
थी बहुत उम्मीद तो अपनों से इस दिल को कभी ।
पर हमेशा साथ ये हमदम नहीं होते ।
हो ना जाये कहीं उन का दीदार हमें hindi sms
इस लिये चेहरे को छुपा रखते हैं ।
ना कोई दोस्त ना साथी जब अपने पास हो ।
ऐसे में आँख से आंसू रवां रखते हैं ।
हम बना सकते हैं ख़ुद तकदीर को hindi sms
गम हम ही में जोश का ऐलान है ।
कहते हैं ऐ वक़्त है एक धुप छाओं ।
फीर भला क्यों आदमी हैरान है ।
ख़ुद को जो समझे कि हम कमज़ोर हैं ।
वो बहुत नादान है अनजान है ।
जिन्दगी है एक दरिया दर्द का hindi sms
दर्द से खेले वही इन्सान है ।
खुशाली में सब यहाँ जी लेते है ।
गम में जीना तो अलग एक शान है ।
जो भी इस दिल पे गुज़रती है वो सब जनता है hindi sms
कोई जाने के ना जाने मेरा रब जनता है ।
जाने कब उसको फकीरों पे तरस आ जाए ।
कुछ मिलेगा उस के दर से ये मेरा रब जानता है यां वो जानता है ।
जो खुश्बू बन के दिल में बस गया है hindi sms
खुदा जाने वोह मुझसे क्यों खफा है ।
वो चेहरा गम से मुर्झाने ना पाए ।
मेरे होटों पे अब भी ये दुआ है ।
जो मौसम बीत जाता है दोबारा क्यों नहीं आता hindi sms
कहीं से लौट कर बचपन हमारा क्यों नहीं आता ।
यहाँ आने को तो हर दिन किस्सी के साथ आता है ।
जिसे इस दिल ने रह रह कर पुकारा क्यों नहीं आता ।
मत करीब आओ मेरे मुझे बस यूंही रहने दो hindi sms
टूटे हुए पैमाने में जाम डाला नही करते ।
मत सुनाओ लोगों को मेरी बर्बादी क किस्सा
किस्सी के दिल के ज़ख्मो को युंह उछाला नही करते ।
उससे कह दो के वोह मुझ को रोने से मत रोके hindi sms
बिखरे हुओं को तूफ़ान संभाला नही करते ।
अब मेहर बानिओं कि तुम्हारी तम्मना नही हमको ।
बरसते हुवे बादल कभी उजाला नही करते ।
वो खवाब था बिखर गया ख़याल था मिला नहीं hindi sms
मगर इस दिल को क्या हुआ क्यों बुझ गया पता नहीं ।
हर एक दिन उदास दिन तमाम शब् उदासियाँ ।
किसी से क्या बिछड़ गए कि जैसे कुछ बचा नहीं ।
जो हम पर गुजारनी है एक बार गुज़र जाए hindi sms
हर ग़म कि तरह तुझ को सीने से लगा लूँ गा ।
वीरान अगर दिल हो आँखों में अँधेरा हो ।
यादों के दिए अपनी पलकों में सजा लूँ गा ।
वो सामने आए तो नज़रों को झुका लूँ गा hindi sms
देखूँगा नही फिर भी तस्वीर बना लूँ गा ।
आना हो तो आ जाओ रुसवाई नही हो गी ।
देखेगा नही कोई पलकों में छुपा लूँ गा ।
में हकीकत हूँ समझते हैं वोह अफसाना मुझे hindi sms
ख़ुद जलाते हैं बना कर अपना परवाना मुझे ।
गर्दिश -ऐ -दौरान से कहदो होश में बातें करें ।
ग़म के तूफानों से भी आता हे टकराना मुझे ।
तू ने जो चोंक कर हर जगह निगाह कि होगी hindi sms
मेरे ही दर्द -ऐ -मोहब्बत ने सदा दी होगी ।
ये जो मोती बरसते हे , तेरी याद में अक्सर ।
बदलो ने मेरी आंखों को दुआ दी होगी ।
फिजाओ में रंग भरता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा hindi sms
मुझे बेचैन करता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा ।
उसी एहसास का नशा लिए फिरता हूँ दुनिया में अकेला ।
मेरी खातिर सवारता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा ।
ए मेरे हमनशीं चल कहीं और चल hindi sms
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं ।
बात होती गुलों तक तो सहलेते हम ।
अब तो कांटो पे भी हक हमारा नहीं ।
ए मेरे हमनशीं चल कहीं और चल hindi sms
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं ।
बात होती गुलों तक तो सहलेते हम ।
अब तो कांटो पे भी हक हमारा नहीं ।
तेरे बगैर जहाँ में कोई कमी सी थी hindi sms
भटक रही थी जवानी अँधेरी राहों में ।
सुकून दिल को मिला आ के तेरी बाहों में ।
में एक खोई हुई मौज हूँ तू साहिल है ।
हम भटकते रहे थे राहों में hindi sms
कोई रास्ता पता चला होता ।
थाम लेता हमें भी बढ़ के कोई ।
हाथ हम को कोई मिला होता ।
हम उलझते नही ज़माने से ।
एक जो हमसफ़र मेरा होता ।
साथ चलने में जो मज़ा होता hindi sms
वोह हमें भी कभी मिला होता ।
यह ही हसरत रही हमारी काश ।
साथ अपने कोई चला होता ।
तुम्हे हर दुआ में मांगना चाहता हूँ hindi sms
हो जाओ तुम मेरी और में तुम्हारा ।
हर पल बस येही एहसास चाहता हूँ ।
तुम से ही कि बस मोहब्बत में ने ।
अपनी सारी जिन्दगी तुम्हारे संग बिताना चाहता हूँ ।
तेरा दामन तो भरा है सितारों से hindi sms
मुझी सदके मे इक सितारा दे दो ।
मेरे आँगन माय आज अँधेरा है बहुत ।
मेरी देहलीज़ को फिर अपना नज़ारा दे दो ।
रोने से डरता हूँ जुदा होने से डरता हूँ hindi sms
मेरी आंखें बताती हैं के में सोने से डरता हूँ ।
मेरी उंगली पकड़ लेना मुझे तनहा नही करना ।
ये दुन्या एक मेला है तुम को खोने से डरता हूँ ।
बात करने में जो मुश्किल हो तुम्हे महफ़िल में hindi sms
में समझ जाऊंगा नज़रों से बताना मुझको ।
वादा उतना ही करो जितना निभा सकते हो ।
ख्वाब पुरा जो ना हो वो ना दिखाना मुझको ।
कच्ची दीवार हूँ ठोकर ना लगाना मुझको hindi sms
अपनी नज़रों में बसा कर ना गिराना मुझको ।
तुमको आँखों में तसव्वुर कि तरह रखता हूँ ।
दिल में धड़कन कि तरह तुम भी बसना मुझको ।
दिल कहता है चल उनसे मिल hindi sms
दिल हमको कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते है ।
दिल के हालात ना तुम समजे ना हम समझ पाते हैं ।
अपने आप को ख़ुद ही गहराई में लिए जाते हैं ।
अंजाम पता नही क्या होगा इस हालत का ।
लेकिन जब भी सोचते हैं ख़ुद उलझ जाते हैं ।
यह दिल हो गया तुम्हारा hindi sms
हर याद में हो तुम पुकारता है तुम्हे ।
क्यूँ नही लौट आते हो तुम ।
साँसे हैं चलती हर साँस में हो तुम ।
तनहा कि तन्हाई है रोती ।
फिर भी खामोश हो तुम ।
लेके हम जाएं ये प्यार अब कहाँ hindi sms
इस रिश्ते का बस नाम ही रह गया है ।
मोहब्बत का नाम से डरता है ये दिल ।
प्यार करना बस एक सज़ा है ।
किस को बताये क्या है hindi sms
एक दर्द ही मुसलसल इस प्यार का सिलसिला है ।
रोके रोके ना जज्बें हमारे ।
छोटे से दिल में कितना तूफान है ।
जलादों ये दुनिया जलादो उम्मीदे hindi sms
जलादो ये लोगो के दिलो में मोहब्बत
ना रहे दीवाना ना रहे दीवानी ।
ना हो अब किसी के दिलो कि नीलामी ।
आओ उस दुनिया में चले हम ।
ना रहे जहाँ दिल ना हो दिल का टूटना और ग़म ।
अब तेरे बिन इस जवानी का क्या हाल होगा hindi sms
हाथो में जाम होटों पे तेरा नाम होगा ।
या खुदा अगर प्यार का ये हाल होगा ।
तो तेरी इस दुनिया का क्या होगा ।
क्या हसीन ख्वाब था में था hindi sms
वोह थी और गर्दिश में चाँद था ।
हाथों में हाथ थे और वक़्त का साथ था ।
कहाँ खोगाया वोह मेरा हसीन ख्वाब ।
होगा उसके आंखों में जो रहती है मेरे दिल के साथ ।
लो आज हम फ़िर इकरार करते हैं hindi sms
कि हम आप ही से प्यार करते हैं ।
देखते है पहले कोन आता है हमारी मौत या आपका पैगाम ।
हम दोनों का पलके बिछाए इंतज़ार करते हैं ।
जी चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो love sms
खामोश तारे और लम्बी सी रात हो ।
फिर सारी रात तुमसे हम कहते रहें ।
कि तुम मेरी जिन्दगी तुम मेरी काएनात हो ।
Wednesday, April 29, 2009
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे hindi sms
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे ।
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना ।
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ़ हम ही होंगे ।
रोज़ होता है तार्रुफ़ मेरा तेरी यादों से hindi sms
छलकता है नूर तेरा मेरी आँखों से ।
तड़प रहा हूँ में और अब ये आलम है ।
और इंतज़ार नही होता अब मेरी सासों से ।
मोहब्बत में इबादत कि थी उसकी sad sms
होटों पर नाम उसका दिल में तस्वीर थी उसकी ।
पर मोहब्बत के बदले में हमें मोहब्बत नही मिली ।
जिस महफिल में खड़े खड़े लुट गए ।
वो महफिल थी उसकी ।
खोयी खोयी सी बेचैन आँखे hindi sms
बेक़रारी है चेहरे पे छाई ।
छोड़ दो देना झूटी तसल्ली ।
इश्क कि चोट खाए हुए है ।
जिन्दगी में ना रास आई राहत hindi sms
चैन से अब सोने दो कफ़न में ।
ए फरिश्तो ना छेडो ना छेडो ।
हम जहाँ के सताए हुए है ।
इश्क में हम तुम्हे क्या बताये hindi sms
किस कदर चोट खाए हुए है ।
मौत ने हमको मारा है और हम ।
जिन्दगी के सताए हुए हैं ।
यु ना हर बात यारों से पुछो hindi sms
जो बात राज़ कि हो इशारो से पुछो ।
लहरों से खेलना तो समंदर का खेल है ।
लगती है चोट कैसे किनारों से पुछो ।
दरिया वफाओं का कभी सूखता नही sad sms
मोहब्बत में इंसान कभी झुकता नही ।
हम चुप हैं किसी कि खुशी के लिए ।
और वो सोचते है के दिल हमारा दुखता नही ।
जगाया उन्होंने ऐसा के आजतक भी सो ना सके hindi sms
रुलाया उन्होंने ऐसा के सब के सामने रो ना सके ।
जाने क्या बात थी उन में ।
जबसे माना उन्हें आपना तब से किसी के हो ना सके ।
कल फुर्सत ना मिली तो क्या होगा hindi sms
इतनी मोहल्लत ना मिली तो क्या होगा ।
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे ।
कल आखें ना खुली तो क्या होगा ।
मुझसे वो दूरी बढ़ाना चाहता था hindi sms
पर कभी वो मुझसे दूर जा ना सका ।
कितने शिकवे हैं उस के दिल मे मेरे लिए ।
चाह कर भी कभी वो मुझे बता ना सका ।
लाख चाहा मगर वो मुझे भुला ना सका hindi sms
मेरे ख्याल वो दिल से कभी मिटा ना सका ।
मुझसे वो दूर बहुत दूर हो गया था मगर ।
अपनी आँखों से मेरे चेहरे को हटा ना सका ।
उसको लगता है के उसकी जिन्दगी हूँ मे hindi sms
उस के जज़्बात से लेकिन अजनबी हूँ मे ।
वो याद करता है मुझे तनहा तनहाइयों मे ।
उसकी चाहत उसकी हर खुशी हूँ मे ।
मेरा कुछ सामन तुम्हरे पास पड़ा है hindi sms
सावन के कुछ भीगे भीगे दिन रखे हैं ।
और मेरे इक ख़त में लिपटी रात पड़ी है ।
वो रात बुझा दो ।
मेरा वो सामन लोटा दो ।
Monday, April 27, 2009
यह किस कि आंखों का नूर हो तुम hindi sms
यह किस के दिल का करार हो तुम ।
मुझे यह मालूम हो रहा है ।
के जैसा मेरा ही प्यार हो तुम ।
सुन लिया कैसे खुदा जाने ज़माने भर ने love sms
वो फ़साना जो कभी हमने सुनाया भी नहीं ।
तुम तो शायर हो और वो इक आम सा शख्स ।
उस ने चाहा भी तुझे और जताया भी नहीं ।
तू पास भी हो तो दिल बेकरार अपना है hindi sms
के हम को तेरा नही इंतज़ार अपना है ।
मिले कोई भी तेरा ज़िक्र छेड़ देता हैं ।
के जैसे सारा जहाँ राज़ दार अपना है ।
मेरे दमन को खुशियों का नहीं मलाल hindi sms
ग़म का खजाना तो इससे बेशुमार मिला है ।
वोह कमनसीब हैं जिन्हें प्यार मिला है ।
में खुशनसीब हूँ मुझे इंतज़ार मिला है ।
रोये हैं बहुत तब करार मिला है hindi sms
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है ।
गुज़र रही है जिन्दगी इम्तिहान के दौर से ।
एक खत्म हुआ तो दूसरा तैयार मिला है ।
मुझे वो दूर अपने से कभी होने नही देता hindi sms
वो मेरी नींद का दुश्मन मुझे सोने नहें देता ।
वो जिस से प्यार होता है वोही हमको रुलाता है ।
जो हम से प्यार करता है हमें रोने नहें देता ।
दिल के मुरझाये हुए फूल खिलते जाते hindi sms
याद गुज़रे हुए मौसम कि दिलाते जाते ।
आप कि राह में में भी तो पड़ा रहता हूँ ।
एक नज़र देख लिया कीजिये आते जाते ।
समझे या ना समझे वो अंदाज़ -ऐ -मोहब्बत का hindi sms
एक शख्स को आंखों से एक शेर सुनना है ।
भोली सी अदा कोई फिर इश्क कि जिद पर है ।
फिर आग का दरिया है और डूब के जाना है ।
मासूम सी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है hindi sms
कागज़ कि हवेली है बारिश का ज़माना है ।
क्या शर्त -ऐ -मोहब्बत है क्या शर्त -ऐ -ज़माना है ।
आवाज़ भी ज़ख्मी है और वो गीत भी गाना है ।
कुछ ऐसे लोग जो ज़हन से भुलाए नही जाते hindi sms
कुछ ऐसे लम्हे जो दिल से मिटाए नही जाते ।
दर्द कि चादरें मेरी ग़ज़लों को ढांप लेती हैं ।
मुझ से शहरों में नये रंग देखे नही जाते ।
जिसको सुनने के लिए होते थे हम बेताब hindi sms
हम तो हर लम्हा ख्यालों में आवाज़ तुम्हारी है ।
सामने बैठ कर तुमको ताकते रहते थे हम ।
जब के ना यह आदत हमारी ना यह आदत तुम्हारी है ।
यह दिल तुम्हारा है यह जिन्दगी तुम्हारी है hindi sms
हमारे पास वक़त हर शेह अमानत तुम्हारी है ।
वोह पुर्वाकार हिजाब वोह झील सी गहरी आंखें ।
हमारी नज़रों में अब सूरत सिर्फ़ तुम्हारी है ।
में संगदिल था या वो हरजाई hindi sms
एक येही बात सारे -ऐ -आम पूछते हैं लोग ।
कल क्या हो गा मुझे ख़ुद खबर नही ।
मेरी मोहब्बत का अंजाम पूछते हैं लोग ।
मेरी ग़ज़ल का उन्वान पूछते हैं लोग
दिल में कौन रहता है नाम पूछते हैं लोग ।
छोड़ कर चला गया मुझको अकेला शहर में ।
कितने में बिक गया दाम पूछते हैं लोग ।
जब तन्हाई से दिल घबराए गा hindi sms
जब तुम्हें अकेला पन सताए गा ।
जब कोई खुआब ही ना आए गा ।
जब फूल किताब में ही रह जाएंगे ।
मेरी पागल मोहब्बत तुम्हें याद आए गी ।
बहुत रोया था में जब मेरा जनम हुआ hindi sms
और हंस रही थी यह दुनिया ।
बदला लूँगा एक दिन मौत के सामने ।
हँसता हुआ जाऊं गा और रोएगी दुनिया ।
दिल से आपकी याद को जुदा तो नही किया hindi sms
रखा जो आपको याद बुरा तो नही किया ।
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिए ।
हम ने कभी किसी को जान कर खफा तो नही किया ।
आगोश -ऐ -सितम में ही छुपा ले आ कर कोई hindi sms
तनहा हूँ तड़पने से बचा ले आ कर कोई ।
सूखी हें बड़ी देर से पलकों कि जुबान ।
बस आज तो जी भर के रुला दे आ कर कोई ।
एक जनाज़ा और एक बारात टकरा गए hindi love sms
उनको देखने वाले भी चकरा गए ।
उपर से आवाज़ आई ये कैसी विदाई है ।
महबूब कि डोली देखने यार कि मय्यत आई है ।
ज़ब्त करना गम छुपाना अब जरूरी हो गया hindi sms
रोते रोते मुस्कुराना अब जरूरी हो गया ।
हाथ मेरा देख कर यह मशवरा उस ने दिया ।
कुछ लकीरों को मिटाना अब जरूरी हो गया ।
शख्स मुझको ज़ख्म -ऐ -जुदाई दे गया
जब दे ना सका प्यार तो रुसवाई दे गया ।
जाते हुवे अपनी निशानी को तोड़ गया
और प्यार से मुझे तनहा छोड़ गया ।
Sunday, April 26, 2009
Love Messages this Valentine Day
no fear. What captures is the God’s love that
will eternally melt hearts together to stay,
fused and sealed forever as one. Love has its
way and new life has begun. You are a treasure
I shall cherish, sealed with my love, covered
with lace
Love Sms for all
7 days make a lovely week,
52 weeks make a lovely year & knowing a
person like me will make ur life lovely
love quotes SMS
Wen sadness fills ur heart...
wen tears flow in ur eyes...
always remember 3 things
1) I'm with u...
2) Still with u...
3) Will ALWAYS b...
Top Sms Wife Valentine Love
You are the Apple of my eye,
Such Great Beauty from within,
Soft as Velvet is your Skin
Your the one my heart beats for
as every day my love grows more
Best I Love you SMS
Only you make me whole
I love you each Day
You are my in every way
If this is the way to be
Then you are the one for me
**I love you Sweetheart**
Best I Love you SMS
Only you make me whole
I love you each Day
You are my in every way
If this is the way to be
Then you are the one for me
**I love you Sweetheart**
best Missing you SMS | I miss u sms
I feel the lack of the other half of Mine.
I am incomplete like a book in two volumes
of which the first has been lost.
That is what you love is for me.
i am incomplete Without you
Love you
Saturday, April 25, 2009
apna Ehsas Mar Na Jaye Kahin hindi sms
dard Had Se Guzar Na Jaye Kahin
un Ko Dekhey Hoye Hoi Sadyan
un Ka Chehra Bikhar Na Jaye Kahin
ab K Awaz Doon To Aa Jana
dil Deewana Sudhar Na Jaye Kahin
un Ka Wada To Hai Magar Dil Ko
darr Hai K Kafir Mukar Na Jaye Kah
Kuch door hamare saath chalo hindi sms
Hum dil ki kahani kehdein ge
Samjhe na tum jisse aankhon se
Woh baat zubaani kehdein ge
Jo pyar karein ge jaanein ge
Har baat hamari maanein ge
Jo jaley na hon khudh ulfat mein
Woh aag ko paani kehdein ge
Yaad Aatey Hain Jab Bhi Din Woh Puraney hindi sms
Ye Naina Kyun Lagtey Hain Aansoo Bahaney
Pagley Hain Naina Itna Na Jaaney
Nahin Lottey Hain Kabhi Din Puraney
Woh Bachpan Ki Baatein Woh Rangeen Zamaney
Chootey Yoon Hum Say Hon Jaisey Khazaney
Mere Mola bata mujhko hindi sms
Mujhe is sheher main din bhar hazaaron log milte hain.
Jisse main dhoondne nikla woh piyara kiyon nahin milta.
Jisse chaha, jisse pooja, jisse socha, jisse likha.
Mere Mola mera us se sitara kiyon nahin milta.
दिल रोता है रात भर याद कर के किसी को hindi sms
इस तरहां उल्फत में ज़ख्म खाया है किसी ने ।
संगदिल जो था आज वोह भी रो पड़ा ।
उस को भी तडपाया है किसी ने ।
चाहत कि महफिल में बुलाया है किसी ने hindi sms
ख़ुद बुला कर फिर सताया है किसी ने ।
जब तक जली है शमा जलता रहा परवाना ।
क्या इस तरहां साथ निभाया है किसी ने ।
चाहत कि महफिल में बुलाया है किसी ने hindi sms
ख़ुद बुला कर फिर सताया है किसी ने ।
जब तक जली है शमा जलता रहा परवाना ।
क्या इस तरहां साथ निभाया है किसी ने ।
एक दिया दिल में जलाना भी बुझा भी देना hindi sms
याद करना भी उसे रोज भुला भी देना ।
क्या कहूँ यह मेरी चाहत है के नफरत इस कि ।
नाम लिखना भी मेरा लिख के मिटा भी देना ।
वक़त जो बदले तो इंसान बदल जाते हैं hindi sms
क्या नही दिखलाते यह गर्दिश -ऐ -हालात ना पुछो ।
वो किसी का हो भी गया और मुझे ख़बर ना हुई ।
किस तरहां उसने छुडाया है मुझ से आपना हाथ ना पुछो ।
कितनी मुश्किल से कटी कल कि मेरी रात ना पूछ hindi sms
दिल से निकली हुई होंटों में दबी बात ना पूछ ।
वो किस अदा से मेरे सामने से गुजरा अभी ।
किस तरह मैने संभाले मेरे जज़्बात ना पूछ ।
यह कैसा नशा है जो बहका रहा है hindi sms
तुम्हारा हूँ में तुम संभालो मुझे ।
नजाने फिर कैसे गुजरे गी जिंदगानी ।
अगर अपने दिल से कभी तुम निकालो मुझे ।
Friday, April 24, 2009
हमेशा मुस्कुरा के आंसूओं को छुपाया hindi sms
गम को छुपाने का यही रास्ता नज़र आया ।
किस किस को बताते बहते अश्कों का सबब ।
के दर्द -ऐ -दिल दिल में किस ने जगाया ।
कुछ अधूरी ख्वाहिशों का सिलसिला है जिन्दगी hindi sms
मंजिलों से एक फासला है जिन्दगी ।
मेरे दरवाज़े पे दस्तक दे के छुप जाने का खेल ।
कब तलक खेलेगी यह क्या बचपना है जिन्दगी ।
येही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नही hindi sms
यह दर्द तुम ने दिया है तो कोई बात नही ।
येही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से ।
हम डूब रहें है तो कोई बात नही ।
कभी लहरें तेरा चेहरा जो बनाने लग जायें hindi sms
मेरी आंखें मुझे दरिया में बहाने लग जायें ।
कभी एक लम्हा फुर्सत जो मुझ को आजाये ।
मेरी सोचें मुझे सूली पर चढाने लग जायें ।
अब कोई चाँद मेरा है ना सितारा यारो hindi sms
अब कहाँ जाओऊंगा में दर्द का मारा यारो ।
मुझको तूफ़ान में रहने कि बहुत आदत है ।
मुझ को ले जाओ ना साहिल पे यारो ।
यह दिल तुम्हारा है यह जिन्दगी तुम्हारी है hindi sms
हमारे पास फ़क़त हर शेह अमानत तुम्हारी है ।
वोह पुर्वाकार हिजाब वोह झील सी गहरी आंखें ।
हमारी नजरों में अब सूरत सिर्फ़ तुम्हारी है ।
कितनी आसानी से उस ने मुझ को भुलाया होगा hindi sms
मेरी यादों ने उसे खूब रुलाया होगा ।
बात बे -बात आँख उस कि जो छलकी होगी ।
उस ने चेहरे को बाजुओं में छुपाया होगा ।
मशरूफ हें दिन रात उन्हें वक़्त कहाँ है hindi sms
वो हमसे करें बात उन्हें वक़्त कहाँ है ।
बेताबी दिल कि उन्हें अंदाजा कहाँ है ।
समझें मेरे जज्बात उन्हें वक़्त कहाँ है ।
में अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता hindi sms
मोहब्बत में भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता ।
जो मुझ से मिलने आ जाए में उस क दिल से खादिम हूँ ।
जो उठ के जाना चाहे में उसे रोका नहीं करता ।
पत्थर बना दिल मुझे रोने नहीं दिया hindi sms
दामान भी तेरे ग़म ने भिगोने नहीं दिया ।
तन्हाईयाँ तुम्हारा पता पूछती रही ।
रात भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया ।
सारे जहाँ कि खुशियाँ उसका नसीब कर दे hindi sms
हँसता रहे सदा वो उसे खुश नसीब कर दे ।
कभी दिल ना उसका टूटे कभी चोट वो ना खाय ।
उसको वफ़ा के या रब इतना करीब कर दे ।
चाह है मैंने बहुत शिद्दत से तुम को hindi sms
में तुम्हें बहुत शिद्दत से याद आऊँगा ।
यूँ सकूं से तुम कभी भी सो ना सकोगे ।
बन के दिल कि कसक रात भर जगाऊँ गा ।
टूट कर जिस ने चाह था मुझ को hindi sms
वोह ही देगया धोका मुझ को ।
जिस से कि वफादारी हमने ।
आज वोह ही देगया दगहा मुझ को ।
एक अजब सी पहेली है जिन्दगी hindi sms
सबके साथ होते हुए भी अकेली है जिन्दगी ।
कभी तू एक प्यारा सा अरमान है जिन्दगी ।
तो कभी दर्द से भरा तूफ़ान है जिन्दगी ।
कुछ बात ना हो जब ऐसे ही hindi sms
नम आंख तुम्हारी हो जाए ।
तुम बात कही पर करते हो ।
दिल और कही पर खो जाए ।
जज्बात के ऐसे आलम में ।
मुस्कान लबों पर भर लेना ।
हम याद तुम्हे तो करते हैं ।
तुम याद हमें भी कर लेना ।
ना जाने तलाश ते क्या हो मेरी वीरान आँखों में hindi sms
छुपा रखे हैं हम ने तो कई तूफ़ान आँखों में ।
तुम्हारा ज़र्फ़ था तुमको मोहब्बत याद ना आई ।
जला तेरी मोहब्बत का दिया हर आँखों में ।
बारिश का ये मौसम कुछ याद दिलाता है love sms
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है ।
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा है ।
ये मौसम किसी का प्यार दिल मे जगाता है ।
तू अपने फन से मेरी चाहत को love sms
में टुटा हूँ तू फिर से मुझे बना के दिखा ।
तेरे बदन में लहू बन के दोड़ता हूँ में ।
तुझे इनायत कि क़सम है मुझे भुला के दिखा ।
मुझे जिन्दगी कि दुआ ना दे sad sms
मेरी जिन्दगी से बनी नही ।
कोई जिन्दगी पे करे यकीन ।
मगर मुझे जिन्दगी पे यकीन नही ।
अगर हकीकत ना छुपाते तो क्या करते hindi sms
सच को झूठ ना बताते तो क्या करते ।
जिसे भरोसा था हमारी वफ़ा पे ।
उसे उम्मीद का दमन ना थामते तो क्या करते ।
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम ना हो जाए hindi sms
आज कहें लिखते लिखते शाम ना हो जाए ।
कर रहा हु इन्तिज़ार तेरे इज़हार -ऐ -मोहब्बत का ।
इसी इन्तिज़ार में जिन्दगी तमाम ना गुजर जाए ।
यूँ हमको सताने कि जरुरत क्या थी hindi sms
दिल मेरा जलने कि जरुरत क्या थी ।
जो नही था इश्क तो कह दिया होता ।
दिल तोड़ के जाने कि क्या जरुरत थी ।
उस के बिना अब चुप चुप रहना अच्हा लगता है hindi sms
खामोशी से दर्द को सहना अच्हा लगता है ।
जिस हस्ती कि याद में आंसू बरसते हैं ।
सामने उस के कुछ ना कहना अच्हा लगता है ।
मेरी जिंदगी मुझे ये बता hindi sms
मुझे भूल कर तुझे क्या मिला ।
मेरे हसरतों का हिसाब दे ।
दिल तोड़ कर तुझे क्या मिला ।
यादें जाग जाती है बारिशो के मोसम में hindi sms
हर घड़ी सताती है बारिशो के मोसम में ।
शाम भी किसी सूरत ,चैन से नही कटती ।
सुबहें भी सताती है बारिशो के मोसम में ।
Thursday, April 23, 2009
वो मुझ से येही पोछती है hindi sms
क्या हम कबी मिल भी पायें गे ।
उसे में सिर्फ़ इतना कहता हु ।
किस्मत पे यकीन में नही करता मगर ।
हमेशा पुरी उम्मीद रखता हु ।
तेरी इब्तिदा कोई और है hindi sms
तेरी इंतिहा कोई और है ।
तेरी बात हमसे हुई तो क्या ।
तेरी सोच में कोई और है ।
जो खुश्बू बन के दिल में बस गया है hindi sms
खुदा जाने वोह मुझसे क्यों खफा है ।
वो चेहरा गम से मुर्झाने ना पाए ।
मेरे होटों पे अब भी ये दुआ है ।
मुश्किलों को करता जो आसन है hindi sms
वो असल में ही तो एक इन्सान है ।
ग़म से घबरा के जो हिम्मत छोड़ दे ।
बुदजिल कि यही तो पहचान है ।
जो मौसम बीत जाता है दोबारा क्यों नहीं आता hindi sms
कहीं से लौट कर बचपन हमारा क्यों नहीं आता ।
यहाँ आने को तो हर दिन किसी के साथ आता है कोई ।
जेसे इस दिल ने रह रह कर पुकारा क्यों नहीं आता कोई ।
उस से कह दो के वोह hindi sms
बिखरे हुए को तूफ़ान संभाला नही करते ।
अब मेहर बनिओं कि तुम्हारी तम्मना नही हमको ।
बरसते हुए बादल कभी उजाला नही करते ।
कैसे वोह लोट आए के फुर्सत उसे नहीं hindi sms
दुनिया समझ रही है मोहब्बत पर उसे नहीं ।
लगता है आ चुकी है कमी उस कि चाह में ।
काफी दिनों से मुझ से शिकयेत उसे नहीं ।
सपनो में आ कर वो मेरी नींद उड़ती थी बहुत hindi sms
हर घड़ी वो देख कर मुस्कुराती थी बहुत ।
छोड़ ही देना पड़ा घबरा कर उस के शहर को ।
याद उसकी रात दिन मुझ कोर रुलाती थी बहुत ।
Wednesday, April 22, 2009
इस बार कुछ ऐसा में चाहता हूँ hindi sms
तुम को अपना बनाना चाहता हूँ ।
भुला कर अपने सब ग़म ।
तुम्हे दिलसे अपनाना चाहता हूँ ।
उस ने कहा तुम में पहली सी बात नही hindi sms
में ने कहा जिन्दगी में तेरा साथ नही ।
उस ने कहा यों भी किसी कि आंख में डूब जाते हो ।
में ने कहा अब किसी आंख में वो गहराई नही ।
सदिओं से जागी आंखों को hindi sms
माना की तुमको प्यार नही नफरत ही जताने आ जाओ ।
जिस मोढ़ पे हम को छोड़ गए हम बैठे अब तलक सोच रहे है ।
क्या भूल हुई कौन जुदा हुए बस ये समझाने आ जाओ ।
चाहत के महफिल में बुलाया है किसी ने hindi sms
ख़ुद बुला कर फिर सताया ही किसी ने ।
जब तक जली है शमा जलता रहा परवाना ।
किया इस तरहां साथ निभाया ही किसी ने ।
मोहब्बत और मौत दोनों ही hindi sms
कब आजाये कोई नही जनता ।
दोनों का एक ही काम है ।
एक दिल ले जाती है ।
दूसरी धड़कन ले जाती है ।
एक सा दिल सब के पास होता है best hindi sms
फ़िर क्यों नही सब पे विश्वास होता है ।
इंसान चाहे कितना ही आम क्यों ना हो ।
वो किसी ना किस के लिए ज़रूर ख़ास होता है ।
ना कोई किसी से दूर होता है hindi sms
ना कोई किसी के करीब होता है ।
प्यार ख़ुद चल कर आता है ।
जब कोई किसी के नसीब में होता है ।
भूल जाएँ आपको ये ना मुम्किन बात है love sms
ना हो यकीन आपको ये और बात है ।
जब तक रहेगी साँस तब तक करेंगे आपको याद ।
ये साँस टूट जाए तो और बात है ।
बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं hindi sms
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं ।
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर ।
जहाँ दिए नही दिल जलाये जाते हैं ।
बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं hindi sms
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं ।
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर ।
जहाँ दिए नही दिल जलाये जाते हैं ।
एक ग़लतफ़हमी थी जो आज मंज़ूर हो गई hindi sms
तू मेरी नज़रों से और भी ज़्यादा दूर हो गई ।
ये तेरी आँखें जिसमे कभी शराब से ज़्यादा नशा था ।
आज वक़्त की मार से बेनूर हो गई ।
जो तेरी याद आ गयी तो love sms
अपनों में रह कर भी बेगाना सा हो गया ।
जब से तेरे ख्यालों में खोने लगा ।
अपने ही शहर में अनजाना सा हो गया ।
वक़्त सुहाना होता है hindi sms
जब दिल यह दीवाना होता है ।
जब यह इंतज़ार होता है ।
और तरसती निगाहों को दीदार होता है ।
नही दिल में कोई तो बता वो love sms
ना रकीब था तेरा तो वो नाम किसका था ।
मुझसे छुपाओगे तो क्या पाओगे आखिर तेरा दिल हु ।
जो हर रोज़ भेजा है नजरों से वो पयाम किसका था ।
भीड़ मे एक अजनबी का सामना अच्छा लगा hindi sms
सब से छुप के वोह किसी का देखना अच्छा लगा ।
सुर्मेई आँखों के नीचे फूल से खिलने लगे ।
कहते कहते ,किसी का सोचना अच्छा लगा ।
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता hindi sms
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता ।
सब कुछ तो है क्या तलाश ती रहती है निगाहें ।
क्या बात है में वक़्त पे घर क्यों नही जाता ।
आप कि दुनिया हमारे नाम थी
आप के बिन जिन्दगी किस काम कि ।
आप ने हम से ताल्लुक तोड़ कर।
गैर से रस्म -ऐ -मोहब्बत आम कि ।
आज तलक जिस पे वो शर्माते रहे hindi sms
बात वोह कब कि भुला दी हमने ।
आज फिर याद बहुत आया वोह ।
आज फिर उसको दुआ दी हमने ।
में होश मे था तो उस पे मर गया कैसे hindi sms
यह ज़हर मेरे लहू में उतर गया कैसे ।
कुछ उस के दिल में लगावत जरुर थी वरना ।
वोह मेरा हाथ दबा के गुज़र गया कैसे ।
वो भी क्या दिन थे हमें दिल में बिठाया था कभी hindi sms
और हंस -हंस के गले तुमने लगाया था कभी ।
खेल ही खेल में क्यूँ जान पे बन आई है ।
फिर कोई चोट मुहब्बत कि उभर आई है ।
Tuesday, April 21, 2009
काटों सी चुभती है तन्हाई hindi sms
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई ।
कोई आ कर हम दोनों को हंसा दे ।
में रोता हूँ रोने लगती है तन्हाई ।
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जायेगा hindi sms
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जायेगा ।
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है ।
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा ।
ज़माने को जलने दो चलो hindi sms
नयी दुनिया बसाने को चलो एक साथ चलते हैं ।
हमें जीवन का हर लम्हा तुम्हारे नाम करना है ।
यह वादा निभाने को चलो एक साथ चलते हैं ।
एक रिश्ता जो अभी बन रहा था hindi sms
टूटने लगा मगर बनने से पहले ।
एक सहारे से उठते थे हम ।
गिर गए मगर संभलने से पहले ।
Monday, April 20, 2009
नजाने क्यों मेरी शायरी का hindi sms
सब कुछ जानते हुए भी अनजान बन जाते हो तुम ।
ना कोई रिश्ता है तुम से ना कोई ताल्लुक है ।
फिर भी ना जाने क्यों मेरा मन बन जाते हो तुम ।
अपनी यादें अपनी बातें ले कर love sms
जाने वाला जल्दी में था मिल कर जन भूल गया ।
पलट-पलट कर देखा था उसने जाते रास्ते में ।
जेसे उसने कहना था कुछ जो वो कहना भोल गया ।
कैसे कहों के अपना बना लो मुझे hindi sms
बाहों में अपनी समां लो मुझे ,
बिन तुम्हारे एक पल भी कट -ता नहीं ,
तुम आ कर मुझ से चुरा लो मुझे
ए मोज -ऐ -हवा अब तू ही बता hindi sms
वो यार हमारा कैसा है ।
जो भूल गया हम को कब से ।
वो जान से प्यारा कैसा है ।
क्या ख़बर तुम को दोस्ती क्या है dosti sms
ये रौशनी भी है अँधेरा भी है ।
ख्वाहिशों से भरा जजीरा भी है ।
बहुत अनमोल एक हीरा भी है ।
सज़ा देने वाले रजा पूछते हैं hindi sms
जीने कि हमसे वजह पूछते हैं ।
देते हैं ख़ुद ही ज़हर हमको आकर ।
फिर कितना हुआ है असर पूछते हैं ।
एक लम्हे में उन्होंने जिन्दगी सवार दी hindi sms
दूसरे लम्हे में उन्होंने जिन्दगी उजाड़ दी ।
कुसूर उनका नही हमारा है ।
उन दो लम्हों में हमने जिन्दगी गुजार दी ।
मेरी तकदीर से पूछ मेरी किस्मत का फ़ैसला hindi sms
मेरी मुस्कराहट पे ना जा मेरे दर्द को तलाश कर ।
मेरी आंखों से पूछ मेरे इन्तिज़ार कि इन्तहा ।
मेरे इत्मीनान पे ना जा मेरे सब्र को तलाश कर ।
यहाँ चाहतों का सिला नही hindi sms
यहाँ दोस्ती का मज़ा नही ।
यहाँ जाने कैसी हवा चली ।
रही दोस्तों में वफ़ा नही ।
लगता नही के साथ निभाए गा देर तक best hindi sms
लेकिन वो मुझ को भूल ना सके गा देर तक ।
जो भी करीब आए गा उस के उसे जरूर ।
वो मेरी दास्ताँ बताये गा देर तक ।
दर्द क्या होता है बताएं गें किसी रोज़ hindi sms
कमाल कि ग़ज़ल तुम को सुनाऐ गे किसी रोज़ ।
थी उनकी जिद के में जाऊँ उनको मानाने ।
मुजको यह वहम था वो बुलाएं गें किसी रोज़ ।
हौठों पे हंसी देख ली hindi sms
आप ने मेरे गमो का समंदर नाहे देखा ।
कितने खूबसूरत है ये दुनिया ये देखा है आप ने ।
जी जी के मरने वालों का मंज़र नही देखा ।
तुम रूठ जाओ मुझसे ऐसा कभी ना करना hindi sms
में इक नज़र को तरसूं , ऐसा कभी ना करना ।
में पुछ - पुछ हारू सौ सौ सवाल कर के ।
तुम कुछ जवाब ना दो ऐसा कभी ना करना ।
तेरा दामन तो भरा है सितारों से hindi sms
मुझे सदके में इक सितारा दे दो ।
मेरे आँगन में आज अँधेरा है बहुत ।
मेरी देहलीज़ को फिर अपना नज़ारा दे दो ।
मुझे जीने कि उम्मीद दोबारा दे दो hindi sms
मेरी डूबती कश्ती को किनारा दे दो ।
में दर्द के साहिल पे तनहा खड़ा हूँ ।
फिर आ के अपनी बाँहों का सहारा दे दो ।
तन्हाई जब मुक़द्दर में लिखी है hindi sms
तो क्या शिकायत अपनों और बेगानों से ।
हम मिट गए जिन कि चाहत में ।
वोह बाज़ नही आते हमें अजमाने से ।
दिल कि धडकनों को इक लम्हा सबर नही hindi sms
शायद के उस को अब मेरी कदर नही ।
हर सफ़र में मेरा कभी हम सफ़र था वोह ।
अब सफ़र तो है मगेर वो हम सफ़र नही ।
आज यह तन्हाई का एहसास hindi sms
तेरे संग ना होने का मलाल कुछ हद से ज़्यादा है ।
फिर भी काट रहे यह जिए जाने कि सज़ा ।
यह सोचकर ,शायद इस जिन्दगी में मेरे गुनाह कुछ हद से ज़्यादा है ।
कही अनकही बातों कि अदा है दोस्ती dosti sms
हर रंज -ओ -ग़म कि दावा है दोस्ती ।
ज़मीन पर कमी है पूजने वालो कि ।
वरना इस ज़मीन पर खुदा है दोस्ती ।
सबकी जिन्दगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त dosti sms
तेरी जिन्दगी में कोई गम ना हो ।
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें ।
जब दुनिया में हम ना हो ।
क्या मंगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद ।
किसका करूँ इंतज़ार तेरे अने के बाद ।
कुय दोस्ती में जान लुटा देते हैं लोग ।
मुझे मालूम हुआ तुम्हे दोस्त बनाने के बाद ।
क्या ज़माना था हम रोज़ मिला करते थे hindi sms
रात भर चाँद के हमराज़ फिर करते थे ।
देख कर जो चुप -चाप गुज़र जाते हैं ।
कभी उस शख्स को अपना दोस्त कहा करते थे ।
कल ना फिर ये समा होगा dosti sms
हम में से कौन ना जाने कहाँ होगा ।
मुरझाये फूल तो मिल जाएंगे किताबों में ।
पर बिछडे दोस्तों का शायद ही कोई पता होगा ।
Sunday, April 19, 2009
हर कदम पर इम्तिहान लेती है जिन्दगी dosti sms
हर वक़्त नये सदमे देती है जिन्दगी ।
हम जिन्दगी से शिकवा कैसे करें ।
के तुम जैसा दोस्त भी तो देती है जिन्दगी ।
ऐसा दोस्त चाहिए जो हमे dosti sms
हमारे हर दुख़ को जान सके ।
चल रहे हो हम तेज़ बारिश में ।
फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके ।
नज़रें मिला के नज़रें चुरा मत लेना hindi sms
दोस्त बना कर दुश्मन बना मत लेना ।
माना कि तुमसे बहुत दूर रहते हैं हम ।
इसी बात का बहाना बना कर भुला ना देना ।
छुपके से दिल में एक आहट सी आई dosti sms
ख्यालोने जैसे ली अंगडाई ।
हमने सोचा ये मौसम का है जादू ।
तभी दिल से आवाज़ आई ।
नादान तुझे अपने दोस्त कि याद आई है ।
एक जैसे दोस्त सारे नही होते dosti sms
कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते ।
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ ।
कौन कहता है तारे ज़मीन पर नही होते
दोस्ती इन्सान कि ज़रूरत है dosti sms
दिलों पे दोस्ती कि हुकुमत है ।
आप के प्यार कि वजह से जिंदा हैं ।
वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है ।
कुछ नशा तो आपकी बात का है hindi sms
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है ।
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये ।
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है ।
कोई आँखों से बात कर लेता है hindi sms
कोई आँखों में मुलाकात कर लेता है ।
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना ।
जब कोई खामोश रहकर सवाल कर लेता है ।
तेरी दोस्ती में ख़ुद को महफूज़ मानते हैं dosti sms
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं ।
तेरी दोस्ती के साए में जिंदा हैं ।
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं ।
जुबान खामोश आँखों में नमी होगी hindi sms
यही बस एक दास्ताँ -ऐ -जिन्दगी होगी ।
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा ।
कैसे भरेगी वो जगह जहा तेरी कमी होगी ।
करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को hindi sms
चले जाएंगे जब हम कभी ना वापस आने को ।
चलेगा महफिल में जब ज़िक्र हमारा ।
तो तुम भी तन्हाई तलाश करो गे आंसू बहाने को ।
उम्मीदों की शमा दिल में मत जलना funny sms
उम्मीदों की शमा दिल में मत जलना ।
इस जहाँ से अलग दुनिया मत बसना ।
आज बस मूड में था तो sms कर दिया ।
पर रोज इंतज़ार में पलके मत बिछाना ।
Saturday, April 18, 2009
पल -पल तरसे उस पल के लिए love sms
पल आया भी तो कुछ पल के लिए ।
सोचा था उसे जिंदगी का सबसे हँसी ।
पल बना लेंगे पर वो पल भी रुका तो बस एक पल के लिए ।
फिजाओं में तुम हो funny sms
बहारों में तुम हो , धुप में तुम हो ।
सच सुना है के जिन और भूतों का कोई ठिकाना नही होता ।
लबो कि हसी तेरे नाम कर देंगे hindi sms
हर खुशी तुझ पर कुर्बान कर देंगे ।
जिस दिन होगी कोई कमी मेरी दोस्ती में ।
जिंदगी को मौत के नाम कर देंगे ।
जिन्दगी देने वाले मरता छोड़ गये hindi sms
अपनापन जताने वाले तनहा छोड़ गये ।
जब पड़ी ज़रूरत हमे अपने हमसफ़र कि ।
वो साथ चलने वाले अपना रास्ता ही मोड़ गए ।
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया hindi sms
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया ।
क्या हुआ हम हुए जो उदास ।
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया ।
आपके शहर का हर मौसम सुहाना लगे hindi sms
एक शाम चुरा लूँ आपकी अगर बुरा ना लगे ।
आप चाहे भुला दे हमे एक पल में ही ।
आपको भुलाने में शायद हमे जमाना लगे ।
Friday, April 17, 2009
बहुत सूनी पड़ी थी दिल कि महफ़िल love sms
मुझे विरानिया रस आ गयी थी एक मुद्दत से ।
उन्हें देखा तो फिर से जगमगाने का मन है ।
आज फिर गुनगुनाने का मन है ।
तेरी आवाज़ तेरे रूप कि पहचान है hindi sms
तेरे दिल कि धड़कन मेरे दिल कि जान है ।
ना सुनु जिस रोज़ तेरी बातें ।
लगता है उस रोज़ ये जिस्म ही बेजान है ।
निकल पड़े जब हम हार के hindi sms
एक तरफ़ जंगल और एक तरफ़ शमशान था ।
जब पैर पड़ा किसी हड्डी पर ।
तो हड्डी के भी कुछ बयान थे ।
ऐ चलने वाले जरा संभल कर चल हम भी कभी इन्सान थे ।
संता का रेडियो ख़राब हो गया sms jokes
खोल के देखा तो अंदर चूहा मारा हुआ था ।
देख कि संता बोला :
ऐ लो , चलेगा कैसे , हिमेश तो अंदर मरा पड़ा है ।
सात चटाई पे सात साधू बैठे थे sms jokes
एक भक्त ने सबसे बड़े साधू से पूछा ।
बाबा लड़कियां मेरी तरफ़ नही देखती क्या करूँ ।
साधू छोटे साधू से बोला एक चटाई और ले आ ।
पति -चलो , तुमसे शादी करके sms jokes
पत्नी -कौन सा फायदा ?
पति -मुझे मेरे गुनाहों कि सज़ा जीते -जी ही मिल गई ।
बीवी :वो सामने शराबी देख रहे हो sms jokes
पाँच साल पहले मेने उसे शादी के लिए इंकार किया था ।
और वो आज तक पी रहा है ।
पति :बाप रे इतनी देर तक इस बात कि खुशी मना रहा है ।
जब सब कुछ ग़लत होने लगे funny sms
जब दुख़ हद से ज़्यादा होने लगे ।
जब कुछ भी समझ में ना आए ।
तो बिना घभराए कहना ।
ए गनपत चल दारू ला ।
जिस घड़ी तेरी यादों का समां होता है hindi sms
फिर हमे आराम कहाँ होता है ।
होसला मुझ में नही तुझको भुला देने का ।
काम सदियों का
लम्हों में कहा होता है ।
अकेले रहना भी क्या दर्द है hindi sms
किसी को पाकर खोना भी क्या दर्द है ।
छीन लेती है दुनिया उसीको तुमसे ।
जिसके बिना जीना सबसे बड़ा दर्द है ।
एक आदमी पंडित से sms jokes
पंडित जी आज़ादी और मुक्ति में क्या फरक है ?
पंडित जी -अगर बीवी मायके जाए तो आज़ादी ।
और ऊपर चली जाए तो मुक्ति ।
पत्नी:सुनो जी आप को सब से ज़यादा sms jokes
मेरी खूबसूरती या मेरी अकलमंदी ?
पति: मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की अदात सब से ज़यादा अच्छी लगती है ।
एक बार एक आदमी कि पत्नी खो गई funny sms
वो आदमी भगवान राम के मन्दिर में आया ।
ओर बोला भगवान मेरी पत्नी खो गई है ।
भगवान राम प्रगट हुए ओर बोले ।
बेटा साथ वाले मन्दिर में हनुमान के पास जाओ ।
मेरी पत्नी भी उसी ने ढूंड कर दी थी ।
बोतलें छुपा लो कब्र में funny sms
में कब्रिस्तान में पिया करूँगा ।
मांगेगा हिसाब खुदा तो ।
पैग बना के दिया करूँगा ।
में तमाम कोशिशों के बावजूद हार गया sad sms
वोह उसे मिल गया जिसने उसे माँगा ही नही ।
हर एक से पुछा तेरा ना मिलने का कारन ।
हर एक ने कहा वोह तेरे लिए बना ही नही ।
इस दोस्ती का अंदाज़ कुछ ऐसा है hindi sms
क्या कहें अब हाल कैसा है ।
कौन कहता है के आप चाँद जैसे हो ।
सच तो ये है कि चाँद आप जैसा है ।
नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है hindi sms
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है ।
कश्ती को बदल ने कि जरुरत नही ।
दिशा को बदलो तो किनारे ख़ुद -बा -ख़ुद बदल जाते है .
कहे ना कहे वो मोहब्बत रहेगी love sms
दिल से उनको मिलने कि चाहत रहेगी ।
वो क्या जाने कितना मरते हैं उन पर ।
हमारी रूह को भी उनकी आदत रहेगी ।
मन में आपके हर बात रहेगी dosti sms
बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी ।
चाहे हम भुलादे ज़माने को ।
मगर आपकी ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी ।
दिल में इंतजार की लकीर छोड़ जायेंगे dosti sms
आँखो में यादो की नमी छोड़ जायेंगे ।
ढूढ़ते फिरोंगे हमे एक दिन ।
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोड़ जाएँगे ।
ज़माने से कब के गुजर गए होते dosti sms
जीने से पहले ही मर गए होते ।
बधे ना होते अगर आपके दोस्ती के धागे मे ।
तो कब के मोतियों जैसे बिखर गए होते ।
वोह नदियाँ नही आंसू थे मेरे hindi sms
जिनपर वोह कश्ती चलते रहे ।
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी ।
इसलिए हम आंसू बहते रहे ।
तुमने तो यार मुझे जीना सिखा दिया hindi sms
मोहब्बत कि राह पर चलना सिखा दिया ।
मिली हमको जब से तुम्हारी दोस्ती ।
गम में भी मुस्कराना सिखा दिया ।
ए जिंदगी यु मुझसे दगा ना कर hindi sms
में जिंदा रहू बिन उसके ये दुआ ना कर ।
जलन होती है जब कोई देखता है उसे ।
ए हवा तू भी उसे छुआ ना कर ।
वोह इंकार करते हैं इकरार के लिए hindi sms
नफरत भी करते हैं तो प्यार के लिए ।
उलटी चाल चलते हैं यह इश्क वाले ।
आंखें बंद करते हैं दीदार के लिए ।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है hindi sms
कह ना पाना हमारी मज़बूरी है ।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को ।
क्या खामोशी को जुबान देना जरूरी है ।
Thursday, April 16, 2009
कागज़ कि कश्ती थी पानी का किनारा था best hindi sms
खेलने कि मस्ती थी ।
दिल ये आवारा था ।
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में ।
वो नादान बचपन कितना प्यारा था ।
दिल के करीब आ के वो hindi sms
सारे हसीन ख्वाब चूर -चूर हो गए ।
हमने वफ़ा निभाई तोह बदनामियाँ मिली ।
और जो लोग बेवफा थे वो मशहुर हो गए ।
तेरे नाम कि शायरी sms jokes
पर क्या करू कम्बखत ये ख्वाब ।
अमावस कि रात को ही आता है ।
तूफ़ान में कश्ती को किनारे भी मिलते है hindi sms
जहाँ में लोगों को सहारे भी मिलते है ।
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी ।
कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिलते है ।
तुमने मौसम बदलते देखा है hindi sms
हमने इंसाने बदलते देखा है ।
जब डूब रही थी कश्ती मेरी ।
हमने साहिल पर दोस्तों को हस्ते देखा है ।
खुशी मिली हस ना सके hindi sms
गम मिले तो रो ना सके ।
जिंदगी क यही दस्तूर है ।
जिसे चाहा उसे पा ना सके ।
और जिसे पाया उसे चाह ना सके ।
याद करते हैं यारों को dosti sms
यादों से दिल भर आता है ।
कभी साथ जिया करते थे सब ।
आज मिलने को दिल तरस जाता है ।
पति ओर पत्नी में झगडा हो गया sms jokes
नाराज हो कर पति घर से दफ्तर चला गया ।
पति : रात को फ़ोन पे ,”खाने में क्या है ”
पत्नी : ज़हर है ।
पति : में देर से आऊंगा तुम खा कर सो जाना
बीते पल वापस ला नही सकते hindi sms
सूखे फूल वापस खिल नही सकते ।
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए ।
पर दिल कहता है के आप हमें भुला नही सकते ।
तुम पर खत्म सारी चाहत हो गी hindi sms
फिर ना किसी पर ये अनायत होगी ।
कुछ इस तरहां से करूँ गा याद तुमको
ना तुमको गिला होगा ना ज़माने को शिकायत होगी ।
साहिल पर खड़े खड़े हमने शाम करदी hindi sms
अपना दिल ओर दुनिया आप के नाम कर दी ।
ये भी ना सोचा कैसे गुजरेगी जिन्दगी ।
बिना सोचे समझे हर खुशी आप के नाम कर दी ।
तेरी वफ़ा ने मुझे ख़ुद पर hindi sms
जो आए पलकों पर मोती उन्हें झड़ने ना दिया ।
मैंने समझा है ख़ुद को सदा अमानत तेरी ।
इसी ख्याल ने मुझको कभी मरने ना दिया ।
मिला वो भी नही करते hindi sms
बेवफाई वो भी नही करते , बेवफाई हम भी नही करते ।
उन्हें रुसवाई का दुख़ है हमें तन्हाई का दुख़ है ।
गिला वो भी नही करते गिला हम भी नही करते ।
मत देख कोई इंसान कितना गुन्हेगार है hindi sms
ये देख कि वोह तेरे साथ वाफ्फादर कितना है ।
ये मत देख कि उसको किस्से नफरत कितनी है ।
यह देख कि उसे तुझसे प्यार कितना है ।
प्यार के रिश्ते का love sms
माना कि इसका कोई अंजाम नही होता ।
निभाने कि चाहत हो अगर दोनों तरफ़ ।
तो उमर भर यह रिश्ता नाकाम नही होता ।
दुश्मनी मिटा कर दिल में प्यार रखना dosti sms
इस दोस्ती को सदा बरक़रार रखना ।
जो बिछड़ जाए हम तुम कभी ।
तो फिर मिलेंगे बस आँखों में हमारा इंतजार रखना ।
विश्वास बनके लोग जिन्दगी में hindi sms
ख्वाब बनके आँखों में सामाजाते हैं ।
पहेले तो ये यकीन दिलाते हैं कि वो हमारे हैं ।
फ़िर ना जाने क्यों तनहा छोड़ जाते हैं ।
कौन कहता है इश्क में love sms
कौन कहता है इश्क में बस इनकार होता है ।
तन्हाई को तुम बेबसी का नाम ना दो ।
क्यूंकि इश्क क दूसरा नाम ही इंतज़ार होता है ।
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा dosti sms
तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा याद आने लगा ।
जब भी तुझे भूलने कि कोशिश कि ए दोस्त ।
तू दिल के और भी करीब आने लगा ।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है dosti sms
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाति है ।
दोस्ती नादान हो तोह टूट जाती है ।
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो ।
तो इतिहास बनाती है ।
दोस्ती दिल है दिमाग नही dosti sms
दोस्ती सोच है आवाज नही ।
कोई आंखों से नही देख सकता दोस्ती के जज्बे को ।
क्योंकि दोस्ती एहसास है अंदाज नही ।
रब से आपकी खुशी मांगते है dosti sms
दुआओं में आपकी हँसी मांगते है ।
सोचते क्या मांगें आप से ।
चलो आपकी उमर भर कि दोस्ती मांगते है ।
प्यार वो हमे बेपनाह कर गये hindi sms
फ़िर जिन्दगी में हमको तनहा कर गये ।
चाहत थी उनके इश्क में फंना होने कि ।
मगर वो लोटकर आने को भी मना कर गये ।
हर रास्ता एक सफर चाहता है love sms
हर मुसाफिर एक हम सफर चाहता है ।
जेसे चाहती है चांदनी चाँद को ।
कोई है जो आपको भी इस कदर चाहता है ।
Wednesday, April 15, 2009
अब तक जो भी खेला है सिर्फ़ हारे हैं hindi sms
फ़िर भी सनम हम तुम्हारे हैं ।
शायद तुम भी ना रहो मेरी जिंदगी में ।
पर मेरे सपने सिर्फ़ तुम्हारे हैं ।
ना जिन्दगी मिली ना वफ़ा मिली sad sms
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली ।
झूटी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे ।
सच्चा प्यार करने कि क्या खूब सज़ा मिली हमें ।
सिर्फ़ चाहने से कोई बात नही होती love sms
सूरज के सामने कभी रात नही होती ।
हम चाहते है जिन्हें जान से भी ज्यादा ।
वो सामने है पर बात नही होती ।
ये जो आपकी आँखों में dosti sms
वो तो मेरी यादो कि परछाई है ।
इतना याद मत करो मुझे - ऐ - मेरे दोस्त
हिचकियों से मेरी जान निकाल आई है ।
निगाहें आप कि पहचान है हमारी dosti sms
मुस्कराहट आप कि शान है हमारी ।
रखना सम्भाल कर तुम अपने आप को ।
क्योंकि दोस्ती आपकी जान है हमारी ।
हर आरजू हमेशा अधूरी नही होती dosti sms
दोस्तों में कभी दुरी नही होती ।
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो ।
उनके लिए तो धड़कन भी जरूरी नही होती ।
हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर love sms
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर ।
कभी अपने से जुदा मत समझाना ।
हम तेरे साथ चलेंगे आसमा बनकर ।
चाँद अगर रोशन है love sms
फूल अगर महक है तो खुश्बू आप हो ।
बर्फ अगर ठंडी है तो ठंडक आप हो ।
जिंदा अगर हम है तो जिंदगी आप हो ।
काश दिल कि आवाज़ में love sms
हम आपको याद करे तो आपको ख़बर हो जाए ।
आज रब से यही दुआ है मेरी ।
आप जिसे चाहते है ।
वो आपका हमसफ़र हो जाए ।
क्यों हमारे मन में समां जाते हो तुम love sms
क्यों हमारे सामने नही आते हो तुम ।
तुम कोई खुसबू हो या हवा का झोंका हो ।
जो मुझे इक्तेफाक से मिल जाते हो तुम ।
पूछो ना उस कागज़ से hindi sms
जिस पे हम दिल के बयां लिखते हैं ।
तान्हायिनो में बीती बातें तमाम लिखते हैं ।
वो कलम भी दीवानी हो गई ।
जिस से हम आप का नाम लिखते हैं ।
अपने दिल कि बात उनसे love sms
बिन कहे भी हम जी नही सकते ,
ऐ खुदा ऐसी तक़दीर बना दे हमारी ,
के वोह हम से आकार कहे ।
हम आप के बिना रह नही सकते ।
हुस्न वाले खूब वफाओं का सिला देते हैं hindi sms
हर मोड़ पर एक जख्म नया देते हैं ।
दोस्त इस जहाँ में कोई अपना नही ।
जब आग लगती है तो पत्ते भी हवा देते है ।
देर रात जब किसी की याद सताए good night sms
ठंडी हवा जब तुमको सहलाये ।
कर लो आँखें बंद और सो जाओ ।
क्या पता जिसका है ख्याल वो ख्वाबों में आ जाए ।
मीठी सी हवा लगी अभी अभी love sms
क्या अपने याद किया अभी अभी ।
आपसे मिलना तो नसीब में नही ।
पर जाने क्यों ऐसा लगा आप मिल कर गए अभी अभी ।
भीगी पलकों के संग मुस्कुराते हैं हम hindi sms
पल पल दिल को बहलाते हैं हम ।
आप दूर हैं हमसे तो क्या हुआ ।
हर साँस में आपकी आहट पाते हैं हम ।
जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठो पे एक ही फरियाद आती है ।
खुदा आपको हर खुशी दे ।
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है ।
तन्हाई किसी का इंतज़ार नही करती hindi sms
किस्मत कभी बेवफाई नही करती ।
उनसे दूर होने का असर है वरना ।
परछाई कभी जिस्म पर वार नही करती ।
याद करने के लिए कोई चीज़ चाहिए love sms
आप नही तो आप कि तस्वीर चाहिए ।
पर तस्वीर हमारे दिल को बहला ना ।
सकेगी क्योंकि वोह आप कि तरह मुस्कुरा ना सकेगी
ऑंखें तो प्यार में दिल कि जुबान होती है hindi sms
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती है ।
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या हुआ ।
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है ।
Tuesday, April 14, 2009
तरसती नज़रों कि प्यास हो तुम hindi sms
तड़पते दिल कि आस हो तुम ।
बुझती जिंदगी कि आस हो तुम ।
फिर कैसे ना कहूँ
कुछ "ख़ास " हो तुम
काटे नही कटते हैं लम्हे इंतज़ार के love sms
नज़रें जमा के बैठे हैं रस्ते पे यार के ,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न यार के ।
लाया है कौन उन्हें आसमा से उतार के ।
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे hindi sms
सच पूछो तो सच्चे दोस्त बहुत कम मिलेंगे ।
जिस मोड़ पर सब छोड़ देंगे साथ दोस्त तुम्हारा ।
उसी मोड़ पर हम खड़े मिलेंगे ।
जिन्दगी कि असली उडान अभी बाकी है hindi sms
जिन्दगी के कई इम्तहान अभी बाकी है ।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने ।
आगे तो सारा आसमा बाकी है ।
गुलशन का राज़ hindi sms
दर्द कि दावा बना सकता है कोई कोई ।
खुशी में आ जाते है अक्सर आंसू ।
गम में मुस्करा सकता है कोई कोई ।
क्या ग़म है क्या खुशी मालूम नही hindi sms
वो अपना है कि अजनबी मालूम नही ।
जिसके बिना एक पल नही गुज़रता ।
कैसे गुजरेगी जिन्दगी मालूम नही ।
मेरी आँखें रख लो love sms
जिस में तुम्हारी झलक हो ऐसी शराब दे दो ।
चलो छोड़ो सारी बातें एक बात मानो ।
मेरी सारी उमर ले लो बस एक पल का साथ दे दो ।
मुश्किलों से आप कि मुलाक़ात ना हो hindi sms
उदास बेठो कभी ऐसी कोई बात ना हो ।
दुआ है कि महफिलों से सजे जिन्दगी आप कि ।
बस हमें पुकार लेना अगर कोई साथ ना हो ।
हर इनकार तेरे इकरार से अच्हा होगा sad sms
मेरा हर दिन तेरी उस रात से अच्हा होगा ।
ना हो यकीन तो झांक लेना अपनी डोली से ।
मेरा जनाज़ा तेरी बारात से अच्हा होगा ।
अब तू ही नही सनम hindi sms
इन यादों में छुपी हुई यह अँधेरी रातें ही सही ।
था जिन्दगी में दोस्त एक तेरे साथ का ही सहारा ।
जो अब वोह ही नही तो तेरे यह झूटे वादे ही सही ।
पत्थर कि है दुनिया hindi sms
दिल में क्या है वो बात नही समझती ।
तनहा तो चाँद भी है सितारों के बीच ।
मगर चाँद का दर्द बेवफा रात नही समझती ।
दर्द जिगर में उठता है hindi sms
आग लगती है दिल में , कोई बुझाने वाला नहीं ।
किस से उम्मीद रखे हम इस भरे जहाँ में ।
हर किसी ने रुलाया इस कदर , कोई हँसाने वाला नहीं ।
आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है hindi sms
दिल में बसाई है जो वोह आपकी ही सूरत है ।
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी ।
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है ।
कुछ दूर हमारे साथ चलो love sms
हम दिल कि कहानी कह देंगे ।
जो बात समझ ना पाए तुम ।
वो बात जबानी कह देंगे ।
हम ज़िक्र करेंगे गैरो का और अपनी कहानी कह देंगे ।
कब कौन किसी का होता है hindi sms
सब झूठे रिश्ते नाते हैं ।
सब दिल रखने कि बातें हैं ।
सब असली रूप छुपाते हैं ।
एक बार निगाहों में आ कर
फिर सारी उमर रुलाते हैं ।
यूँ दूर रह कर दूरियों को love sms
अपने दीवानों को सताया नही करते ।
हर वक़्त बस जिसे तुम्हारा ख्याल हो ।
उसे अपनी आवाज़ के लिए तडपाया नही करते ।
मीठी सी हवा लगी अभी -अभी love sms
क्या अपने याद किया अभी -अभी ?
आपसे मिलने कि किस्मत तो नहीं ।
फिर भी यूं लगा ।
के आप हमे मिलकर गए अभी -अभी ।
वफ़ा नहीं मिलती यहाँ वफ़ा करके hindi sms
हमने देखा है तजुर्बा करके ।
जिन्दगी तो कभी नहीं आई ।
मौत आई भी तो ज़रा ज़रा करके ।
ज़माने से कब के dosti sms
ठोकर ना लगी होती बच गए होते ।
बंधे थे तो बस तेरे दोस्ती के धागे में ।
वरना कब के मोतियों जैसे बिखर गए होते
सुना है असर होता है बातों में dosti sms
तुम भी भूल जाओगे दो चार मुलाकातों में ।
हमसे रूठ कर जाओगे कहाँ ।
तुम्हारी दोस्ती कि लकीर है इन हाथों में ।
रूठी हुई आंखों में इंतज़ार होता है hindi sms
ना चाहते हुए भी प्यार होता है ।
क्यों देखते हैं हम वो सपने ।
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है ।
आप बीती हर किसी को बताया ना करो hindi sms
दर्द -ए -दिल हर किसी को सुनाया ना करो ।
लोग हाथ में नमक लिए घूमते है ।
जख्म हर किसी को दिखाया ना करो ।
पाने से खोने का मज़ा और है love sms
बंध आंखों में रोने का मज़ा और है
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल ।
और उस ग़ज़ल में तेरे होने का मज़ा और है ।
कभी कभी इंसान hindi sms
कोई वजह भी नहीं होती फिर भी वोह रोता है ।
होंटों पेय लिए मुस्कान वोह खुशियाँ हैं बाँट ता ।
पर तन्हाई में वोह अपनी आंखों को भिगोता है ।
Monday, April 13, 2009
वोह जाते हुए बोल गए hindi sms
अब हम सिर्फ आप के ख्वाब में आयेंगे ।
कोई कह दे उन से के वो वादा तो करें ।
हम हमेशा के लिए सो जाएंगे ।
दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नही होती dosti sms
इस से प्यारी कोई तस्वीर नही होती ।
नाज़ुक प्यार का धागा है ।
फिर भी इस से पक्की कोई ज़ंजीर नही होती ।
दिल तोड़ना हमारी आदत नही hindi sms
दिल हम किसी का दुखाते नही ।
भरोसा रखना मेरी वफाओं पे ।
दिल में बस कर हम किसी को भूलते नही ।
कौन कहता है दोस्त hindi sms
यह अफ्वाह ज़रूर दुश्मन ने उडाई होगी ।
शान से रहेंगे तुम्हरे दिल में ।
हम ने इतनी दिनों में कुछ तो जगह बनाई होगी
काश हमें भी कोई चाहता hindi sms
कोई अपने पलकों तले हमें सुलता ।
सिर्फ़ अपनी जिंदगी में हम हस्ते रह गए ।
काश अपनी यादो से कोई हमें रुलाता ।
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे love sms
जुदा होना चाह तो भी होने नहीं ।
देंगे चांदनी रातों में आए गी मेरी याद ।
मेरी याद के वोह पल आप को सोने नहीं देंगे ।
किसी कि यादों ने पागल बना रखा है hindi sms
कहीं मर ना जाऊँ कफ़न सिला रखा है ।
जलने से पहले दिल निकाल लेना ।
कहीं वो ना जल जाए जिसे दिल में बसा रखा है ।
आज कुछ कमी है तेरे बगैर love sms
ना रंग है ना रौशनी है तेरे बगैर ।
वक़्त अपनी रफ़्तार से गुजर रहा है ।
बस धड़कन थमी थमी सी है तेरे बगैर ।
वो वक़्त वो लम्हे hindi sms
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे ।
दूर से जब इतना याद करते है आपको ।
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे ।
बहाने बहाने से आपकी बात करते है hindi sms
हर पल आपको महसूस करते है ।
इतनी बार तो आप साँस भी नही लेते होंगे ।
जितनी बार हम आप को याद करते है ।
हर पल हसकर जिया करते है love sms
हर बात आपसे किया करते है ।
खास हो हमारे लिए आप इसलिए ।
हर पल आप ही को याद किया करते है ।
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा hindi love sms
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा ।
ज़रूर कोई चाहत कि नज़र से तुम्हे देखेगा
मगर आंखें हमारी कहाँ से लायेगा ।
Sunday, April 12, 2009
तुम मिलो या ना मिलो hindi sms
तुम पास से गुजरो ये भी मिलने से कम नही ।
माना तेरे नज़र के काबिल नही है ।
हम कदर उन से पूछो जिसे हासिल नही है हम ।
कभी फूलों ने कभी तारों ने hindi sms
मुझ से पूछा दोस्तों ओर यारों ने ।
के तुझ को यकीन है उस के वापस आने का ।
दिल हस कर बोला मुझ को तो ।
अभी यकीन ही नही हुआ उस के जाने का ।
तेरी खुशियों पर love sms
तुझे दर्द हो तो उदास होने को जी चाहता है ।
तेरी मुस्कुरहट ही इतनी प्यारी है ।
तुझे बार बार हंसाने को जी चाहता है ।
जिंदगी में बहुत बार ऐसा वक़्त आयेगा love sms
जब आपका चाहने वाला ही आपको रुलाएगा ।
मगर विश्वास रखना उसकी वफ़ा पे ।
अकेले में वो आपसे ज्यादा आंसू बहायेगा ।
हमें मौत पर भी है यकीन love sms
प्यार पर भी ऐतबार है ।
देखते है पहले कौन आ ता है ।
हमे दोनों का इंतज़ार है ।
इन आँखों से अश्कों को बह जाने दो sad sms
इस दिल से हर ग़म को मिट जाने दो ।
यह सफर सिफर से शुरू हुआ था ।
इसे सिफर पे ही खत्म हो जाने दो ।
शायद फिरसे मिलने कि तकदीर मिल जाए hindi sms
जीने का हसीन पल मिल जाए ।
चल फिरसे बनाये सागर पे रेत का महल ।
शायद अपने बचपन के दिन वापिस मिल जाए ।
रेत पर नाम कभी लिखते नही hindi sms
रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नही ।
लोग कहेते है हम पत्थर दिल है ।
पर पत्थर पर लिखा नाम ।
कभी मिटता नही
ये किस तरह याद आ रहे हो hindi sms
आँख बंद है फ़िर भी नज़र आ रहे हो ।
ना जाने क्यों ऐसा लगता है जैसे हम खड़े हों ।
और परछाई में आप नज़र आ रहे हो ।
ज़ख्म ऐसा दिया hindi sms
आग ऐसे लगायी के पानी से भी ना भुज पाये ।
आज भी रोते हैं हम उन्हें याद करके ।
जिसे हमारी याद कभी ना आई ।
Saturday, April 11, 2009
दर्द से दोस्ती हो गई hindi sms
जिंदगी बेदर्द हो गई है दोस्तों ।
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा ।
मगर दूर तक रौशनी हो गई है दोस्तों ।
चाहो तो दिल से हमें मिटा देना love sms
चाहो तो हमको भुला देना ।
पर ये वादा करो मुझ से ।
कि जब याद आए हमारी तो रोना मत बस मुस्कुरा देना ।
इस दो पल की जिंदगी में hindi sms
लोगो को हमसे रुसवाई क्यों है ?
इस दुनिया में इंसान कम तो नही ।
फिर मेरे साथ सिर्फ़ मेरी परछाई क्यों है ।
जिनकी राहों में हमने hindi sms
उनसे कहते है हरपल आंसुओं के सहारे ।
हो गए है सारे शिकवे कितने किनारे ।
मगर फिर भी क्यूँ वोह हुए ना हमारे ।
कब दिल उसकी याद में चूर नही होता sad sms
कब दिल उससे मिलने को मजबूर नही होता ।
ये सच है,जिंदगी में दिल उसी का टूटा है ।
जिसका कोई कसूर नही होता ।
दिल में बसी थी तस्वीर मिटा देना sad sms
आंखों में बसाया तुम नजरों से गिरा देना ।
तुम को तो वफ़ा मेरी कुछ रास ना आई ।
जाता हूँ तेरे दर से मुझको ना सदा देना ।
जब तुम से कोई पूछे बातें मेरी वफाओं की ।
तुम मेरी वफाओं पर इल्जाम लगा देना ।
फ़िर उसकी तमन्ना क्या जो गैर का हो जाए ।
बस इतनी गुजारिश है तुम मुझको भुला देना ।
बदनसीब भी नही पर मेरा नसीब भी नही love sms
माना के में अमीर नही पर गरीब भी नही ।
दिल की गहराइयों में छुपाया है जिसे ।
वो दूर भी नही मुझसे पर करीब भी नही ।
चाहता हूँ देना उसको खुशियाँ ।
सारे जहाँ की पर मिल जाएँ उनके ग़म
इतना में खुशनसीब भी नही ।
मत रोको रोने दो मुझे sad sms
आंसुओं को पी जाने दो ।
वोह चली गई अपनी यादें देकर ।
उसकी यादों में हे खो जाने दो ।
हर पल रोती है आँखे मेरी ।
के अश्कों को भी जम जाने दो ।
अब तो दिन के उजाले से भी डर लगता है ।
मुझे रात के अंधेरे में खो जाने दो ।
पति और पत्नी होटल में गए sms jokes
पत्नी -कौन थी वो ?
पति -तुम दिमाग ख़राब मत करो ।
में पहले ही परेशान हु की वोह भी यही पूछेगी तो क्या कहूँगा ।
दूरी हो तो एहसास हो ता है dosti sms
दोस्त के बिना जीवन कितना उदास हो ता है ।
उमर हो आपकी सितारों जितनी लम्बी ।
ऐसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास हो ता है ।
सूखे तिनको का घरोंदा जल रहा है love sms
खालों की आंच में पिघल रहा है ,
कोई नही है साथ फिर भी ना जाने क्यों लगता है ।
तू हाथ थामे साथ चल रहा है ।
कभी तो सब जाने पहचाने लगते है hindi sms
कभी तो अपने भी बेगाने लगते है ।
वो हमें छोड़ गए तो एहसास हुआ ।
कभी कभी किसी को समझने में ज़माने लगते है ।
जब से तेरा नाम कर दी hindi sms
तेरा गम अच्हा लगा तेरी खुशी अच्ही लगी ।
तेरी पुकार तेरी खुश्बू तेरा लहजा तेरी बात ।
दिल को तेरी गुफ्तुगू की सादगी अच्ही लगी ।
आज फिर दिल में कुछ बेकरारी है hindi sms
शायद कुछ ज़ख्म की जगह बाकी है ।
फिर यादो ने ज़ख्मो को सहलाया है ।
एक अजीब से दर्द का एहसास उमड़ आया है ।
मिली है बड़ी सज़ा उनसे दिल लगाने की love sms
नज़र लग गई हमारे प्यार को ज़माने की ।
कब्र से निकले हुए दोनों हाथ कहते है ।
आरजू रह गई उसे गले लगाने की ।
जिंदगी के हर कदम पर hindi sms
मेरे ज़ख्मों पे अश्को ने आग लगायी है ।
तेरे साए तक को बदनाम ना होने देंगे ।
इसलिए तो बेवफाई की ये जिल्लत उठाई है ।
खुदको खुदकी ख़बर ना लगे love sms
कोई अच्छा भी इस कद्र ना लगे ।
आपको देखा है बस उस नज़र से ।
जिस नज़रसे आपको नज़र ना लगे ।
ज़रूरत ही नही अल्फाज़ की love sms
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की ।
पास होते तो मंज़र ही क्या होता ।
दूर से ही ख़बर है हमे आपकी हर साँस की ।
वोह रुठते रहे हम मानते रहे love sms
उनकी राहों में पलकें बिछाते रहे ।
उन्होंने कभी पलट के भी ना देखा ।
हम आंख झपकने से भी कतराते रहे ।
प्यारा सा एहसास हो तुम love sms
हर पल मेरे पास हो तुम ।
जीने की एक आस हो तुम ।
मन का एक विश्वास हो तुम ।
शायद इस लिए .... कुछ खास हो तुम ।
तेरी दोस्ती में ख़ुद को महफूज़ मानते हैं dosti sms
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं ।
तेरी दोस्ती के साए में जिंदा हैं ।
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं ।
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए love sms
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए ।
बस युहीं साथ चलते रहो ऐ दोस्त ।
ये दोस्ती हमें उमर भर चाहिए ।
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती love sms
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती ।
दिल के जज़्बात की आवाज़ नही होती ।
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ ।
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती ।
जिंदगी में रास्ते कैसे भी हो hindi sms
जिंदगी में रास्ते कैसे भी हो गुज़र जायेगे ।
एक दिन चुपके से हम भी मर जायेगे ।
आज रहतें है यार के दिल में याद बन कर ।
कल आंसू बन कर आँखों से निकल जायेगे ।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है Birth Day sms
तारों ने गगन से सलाम भेजा है ।
खुशियों भरी हो जिन्दगी आपकी ।
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है ।
Happy Birth Day
एक दुआ मांगते birthday sms
चाहते ही आपकी खुशी पुरे ईमान से ।
सुब हसरतें पुरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ ।
दिलो जान से ।
*Happy Birth Day*
ना जुबान से , ना निगाहों से Birth Day sms
ना जुबान से , ना निगाहों से ।
ना अल्फाजों से , ना जज्बातों से ।
ना ग्रीटिंग से , ना गिफ्ट से ,
Happy Birth Day आपको सीधा दिल से ।
दुआ है की कामयाबी Birthday sms
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा ।
आप के हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा ।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है ।
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा ।
Happy Birthday
एय चाँद तारो good night sms
एय चाँद तारो ज़रा इनको एक हाथ मारो ।
बिस्तर से इनको नीचे उतारो ।
करो इन क साथ अब तुम लडाई
क्यूँ क यह सो रहे थे बिना कहे
“Good NIGHT”
एक खूबसूरती एक ताजगी good morning sms
एक खूबसूरती एक ताजगी ।
एक सपना एक सच्चाई ।
एक कल्पना एक एहसा ।
एक आस्था एक विश्वास ।
येही है अच्छे दिन की शुरुआत ।
GOOD MORNING
Friday, April 10, 2009
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया good morning sms
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया ।
पूर्व में सूरज का डेरा हो गया ।
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे ।
एक बार फ़िर से सवेरा हो गया ।
good morning
गलती हो गई sms jokes
मालिक नौकर से : आज तुमने रोटी में जयादा घी लगा दिया है ।
नौकर : गलती हो गई मालिक ।
लगता है मेने आपको अपनी रोटी दे दी है ।
शाम होते ही ये दिल उदास होता है sms jokes
शाम होते ही ये दिल उदास होता है ।
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ ना पास होता है ।
तुम्हारी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है ।
बन्दर जब कोई आस -पास होता है ।
ऐसी जिंदगी से मौत अच्छी है sms jokes
दुखी पप्पू बोला : “ऐसी जिंदगी से मौत अच्छी है ”
अचानक यमदूत आए बोले : तुम्हारी जान लेने का हुक्म है ।
पप्पू बोला : ये लो , अब इंसान मज़ाक भी नही कर सकता
फूल से महक को मिटया नही जाता dosti sms
फूल से महक को मिटया नही जाता ।
सूरज से किरण को हटाया नही जाता ।
दोस्ती में दूरी कितनी भी हो ।
आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता ।
मेरे मरने के बाद sms jokes
मेरे मरने के बाद एय दोस्त आंसू मत बहाना ।
अगर याद आए मेरी तो सीधे ऊपर चले आना ।
अगर वहा में ना दिखू ।
तो समझ लेना तू नरक में है ।
वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े love sms
वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े ।
वो प्यार क्या जिसको जताना पड़े ।
दोस्ती तो एक खामोश एहसास है ।
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जो में बताना पड़े ।
पलकों के किनारे हमने भिगोये ही नही hindi sms
वोह सोचते है हम रोये ही नही ।
वोह पूछते है ख्वाबों में किसे देखते हो ।
हम है की एक उम्र से सोये ही नही ।
नाकाम सी कोशिश किया करते हैं love sms
नाकाम सी कोशिश किया करते हैं ।
हम हैं की उनसे प्यार किया करते हैं ।
खुदा ने तक़दीर में एक टुटा तारा नही लिखा ।
और हम हैं की चाँद की आरजू किया करते हैं ।
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता hindi sms
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता ।
ज़हर दुश्मन से लिया नही जा सकता ।
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की ।
उस के बिना जिया नही जा सकता ।
हम से दूर जाओ गे कैसे love sms
हम से दूर जाओ गे कैसे ।
दिल से हमें भुलाओ गे कैसे ।
हम तो वो खुश्बू हैं जो आप की सांसो में बसते हैं ।
ख़ुद की सांसो को रोक पाओ गे कैसे ।
आपकी दोस्ती हम इस तरह से निभाएंगे love sms
आप रोज खफा होना हम रोज मनायेगे ।
पर मान जाना मनाने से ।
वरना भीगी पलकें ले कहाँ जाएंगे
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए love sms
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए ।,
हम आप को याद करें और आप को ख़बर हो जाए ।
आज और अभी खुदा से ये हे दुआ है ।
आप जो भी सोचें वो हकीक़त हो जाए ।
दो पल की जिंदगी युही बीत जायेगी dosti sms
काली रात के बाद नई सुबह आएगी ।
अगर दोस्तों की याद सताएगी ।
तो कसम से आप की याद सबसे पहले आयेगे
फिर चुपके से याद आ गए आप love sms
इन हस्ती आखों को रुला गए आप ।
कैसे शुक्रिया करे आपका ।
इस नाचीज को प्यार करना सिखा गये आप ।
जिंदगी में हमेशा नये लोग मिलेगे hindi sms
जिंदगी में हमेशा नये लोग मिलेगे ।
कही ज़्यादा तो कही कम मिलेगे ।
ज़रा सोच समझ के ऐतबार करना ।
क्यों के हमेशा हम नही मिलेगे ।
दिल से तेरा ख्याल ना जाए love sms
दिल से तेरा ख्याल ना जाए तो क्या करें ।
तू बता तू याद आए तो क्या करें ।
हसरत है तुझे इकनजर देखने की ।
मगर किस्मत वो लम्हा ना लाये तो क्या करें ।
दोस्ती से आज प्यार शरमाया है dosti sms
तेरी चाहत ने कुछ ऐसा गज़ब ढाया है ।
खुदा से क्या तुझे मांगे ।
वोह तो ख़ुद आज मुझ से तुझ जैसा ।
दोस्त मांगने आया है ।
प्यार कहेते है मोहब्बत कहेते है dosti sms
प्यार कहेते है मोहब्बत कहेते है ।
कुछ लोग उसे बंदगी कहेते है ।
मगर जिनके साथ हम दोस्ती करते है ।
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहेते ।
नज़रे मिला कर उन्हें चुरा मत लेना missing sms
नज़रे मिला कर उन्हें चुरा मत लेना ।
दोस्त बना कर दुश्मन मत बना लेना ।
माना की बहुत दूर रहते है आपसे ।
इसी का बहाना कर के बुला मत देना ।
दोस्त एक साहिल है तुफानो के लिए dosti sms
दोस्त एक साहिल है तुफानो के लिए ।
दोस्त एक आइना है अरमानो के लिए ।
दोस्त एक महफिल है अंजानो के लिए ।,
दोस्ती एक खवाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिए ।
रोज़ होता है तार्रुफ़ मेरा तेरी यादों से love sms
रोज़ होता है तार्रुफ़ मेरा तेरी यादों से ।
छलकता है नूर तेरा मेरी आँखों से ।
तड़प रहा हूँ में और अब ये आलम है ।
और इंतज़ार नही होता अब मेरी सासों से ।
श्याद फुर्सत नही है रूठने मानाने की sms
निगाहे बदल गई अपने और बेगानों की ।
तुम ना छोडना हाथ दोस्ती का ।
वरना तमन्ना ना रहेगी दोस्त बनाने की ।
यूँ तो पत्थर ना मारो पानी हिन्दी sms
यूँ तो पत्थर ना मारो पानी में इससे भी कोई पिता होगा ।
जिंदगी मिली है जीने के लिए ।,
उससे हस के जीओ ,के आपको देख कर भी कोई जीता होगा ।
गीले कागज़ की तरह है जिंदगी अपनी hindi sms
कोई जलाता भी नही और बहता भी नही ।
इस कद्र अकेले हैं राहों में दिल की ।
कोई सताता भी नही और कोई मनाता भी नही ।
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया good morning sms
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया ।
पूर्व में सूरज का डेरा हो गया ।
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे ।
एक बार फ़िर से सवेरा हो गया ।
“GOOD MORNING”
काश सूरत आपकी इतनी प्यारी ना होती missing sms
काश आप से मुलाकात हमारी ना होती ।
सपनो में ही देख लेते आप को ।
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती ।
तेरी याद भी एक बिता हुआ कल है hindi sms
जिसे भुला ना पाऊं ऐसा वो पल है ।
कभी मेरे दिल की गहरायों से गुज़र कर तो देख ।
मेरे वजूद से जुडा तेरा हर पल है ।
कभी अगर तुम दुआ में किसी को मांगो love sms
पर वो तुम को ना मिले तो ।
ये जान लो के कहीं कोई ओर तम्हें अपने रुब से मांग रहा है ।
ओर उसकी मोहबत में तुम से ज़्यादा शिद्दत है ।
जाने क्या ज़माना मुझसे चाहता है love sms
मेरा दिल तोड़ कर मुझे हसाना चाहता है ।
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से ।
हर सक्श मुझे आजमाना चाहता है ।
साँसों में तेरी मिल जाऊ में
साँसों में तेरी मिल जाऊ में ।
पास इतना आ जाऊ में ।
मुझसे दूर जाने वाले ।
तुम्हे कैसे भूल जाऊ में
कहो उसी से जो ना कहे किसी से dosti sms
मांगो उसी से जो दे दे खुशी से ।
चाहो उसी को जो मिले तुम्हे किस्मत से ।
दोस्ती करो उसी से जो हमेशा निभाए हसी से ।
मेरे हाथों से गिर गई लकीरें कहीं hindi sms
भूल आए हम अपनी तकदीरें कहीं ।
अगर मिले तुमको कहीं तो उठा लेना ।,
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों पे सजा लेना ।
कभी दिल को कभी शम्मा को जला कर रोये
तेरी याद को दिल से लगा कर रोये ।
रात की गोद में जब सो गई दुनिया सारी।
चाँद को तेरी तस्वीर बनाके रोये ।
ना जाने तुम पर इतना यकीन क्यों है sms
तेरा हर एक ख्याल हसीन क्यों है ।
कहते है प्यार का दर्द मीठा होता है ।
फिर आंख से निकला आंसू नमकीन क्यों होता है ।
Thursday, April 9, 2009
तेरी सभी बातें बार बार याद करना अ लगता है hindi sms
तुम्हें ख़ुद में महसूस करना अछा लगता है ।
दुआ है बस यही के खुदा आपको हमसे जुदा न करे ।
क्योंकि तेरा साँसों के नज़दीक रहना अछा लगता है
हर अश्क का मतलब गम नहीं होता
दुरिओं से प्यार कम, नहीं होता ।,

वक्त बेवक्त हो जाती है आखें नम क्यूंकि यादों
का कोई मौसम नहीं होता
छोड दिया हमारा साथ तो कोई गम नही love sms
छोड दिया हमारा साथ तो कोई गम नही ।
भूल जाएंगे आप हमे , भूलने वाले हम नही
आपसे मुलाकात ना हो पाई तो कोई बात नही ।,
आपकी एक याद मुलाकात से कम नही ।
किसी का जनाज़ा जा रहा था ture love sms
दूर खड़ा कोई मुस्कुरा रहा था ।
किसी की नज़र पड़ी उसपर तो पुछा ।
किसी का जनाज़ा जा रहा है और तू मुस्कुरारह है ?
तो उसने कहा आपको नही पता ।
हमारे प्यार की कुछ शर्त ही ऐसी थी ।
जब भी मिलना मुस्कुराते हुए मिलना
तुमसे दूरी का इहसास सताने लगा love sms
तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा याद आने लगा ।
जब भी कोशिश की तुझे भुलाने की।
तू दिल के और करीब आने लगा ।
कभी रोके मुस्कुराये कभी मुस्कुराकर रोये hindi sms
कभी रोके मुस्कुराये कभी मुस्कुराकर रोये ।
तेरी याद जब भी आई तुझे भुला कर रोये ।
एक तेरा ही नाम था जिसे हज़ार बार लिखा था ।
जिसे खुश हो कर लिखा था उससे मिटाकर रोये ।
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में love sms
याद मेरी आय जब जुदाई में ।
महसूस करना तुम्हारे ही पास हूँ में ।
जब चाहे देख लेना आपनी ही परछाई में ।
एक अजनबी से मुझे प्यार क्यों है hindi love sms
इंकार करने पर भी चाहत का इकरार क्यों है ।
उसे पाना नही है मेरी तकदीर में शायद ।
फ़िर भी जिंदगी के हर मोड़ पे उस का इंतजार क्यों है ।
हर वक़्त तुम्हें मेरी याद सताए गी hindi sms
दुख़ के वक़्त मेरी दोस्ती ही याद आएगी ।
तब जानो गे मेरी दोस्ती की कद्र ।
जब हमारी जिंदगी से साँसें ही रूठ जाएंगी ।
Wednesday, April 8, 2009
किस्मत के हाथों वो मजबूर होतें है hindi sms
किस्मत के हाथों वो मजबूर होतें है ।
हकीकत से जो बहुत दूर होतें है ।
अक्सर ऐसे ही लोगों को मिल जाती है सजा ।
जो हर तरफ़ से बेकुसूर होतें है ।
एक दिन जिंदगी ने मुझ से सवाल किया hindi sms
दोस्त का साथ कब तक चाहते हो ।
मैंने एक आंसू समुन्दर मैं गिरा के कहा ।
जब तक तुम एस को ढूंड नही पाते हो ।
किसी ने कहा था किसी से न कहना hindi sms
किसी ने कहा था किसी से न कहना ।
लगे चोट दिल पे तो खामोश ही रहना ।
जहाँ चोट खाओ वहां मुस्कुराना ।
मगर मुस्कुराना इस अदा से के रो दे सारा ज़माना ।
आज फिर एक पल खुबसूरत है hindi sms
दिल मैं आपकी सिर्फ़ आपकी सूरत है ।
कुछ भी कहे ये दुनिया कोई ग़म नही ।
दुनिया से जादा हमें आप की जरुरत है ।
शाम की तन्हाई से कोई फरियाद कर रहा है hindi love sms
दर्द की गहराई से कोई बात कर रहा है ।
समझो तुम इन फ़िज़ाओं को ।
आज फ़िर दिल से कोई तुम्हें याद कर रहा है
ये जरूरी नही के जीने का सहारा हो hindi sms
जिसे चाहा वो हमारा हो
डूब जाए कश्ती हमारी हमें कोई गम नही ।
बस तमन्ना है की डूबने तक साथ तुम्हारा हो